Punjab

Punjab: पंजाब पुलिस व बी.एस.एफ. का सांझा ऑप्रेशन, ड्रोन समेत कुल 3 किलो हैरोइन बरामद

सरहद पार से तस्करी को बड़ा झटका देते हुए पंजाब पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (बी.एस.एफ.) के साथ सांझे ऑप्रेशन के दौरान पाकिस्तान से नशा तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया।जी.पी. गौरव यादव ने बताया कि ऑप्रेशन के दौरान अमृतसर में घरिंदा के गांव भैनी राजपूतां के छप्पड़ के नजदीक खेप डिलीवर करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रोन समेत कुल 3 किलो हैरोइन के 3 पैकेट बरामद किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस और बी.एस.एफ. द्वारा एक हफ्ते से भी कम समय में सांझे अभियानों के दौरान बरामद किया गया यह 7वां ड्रोन है। इसके साथ ही अभियान के दौरान 14.5 किलोग्राम हैरोइन की बरामदगी भी की गई है।

डी.जी.पी. गौरव यादव ने बताया कि ड्रोन के द्वारा हैरोइन तस्करी करने की कोशिश के बारे में मिली पुख्ता सूचना के बाद अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने बी.एस.एफ. के साथ मिलकर तलाशी मुहिम चलाई और घरिंदा के गांव भैनी राजपूतां के छप्पड़ के नजदीक सड़क के नीचे छिपाया गया एक टूटा हुआ ड्रोन और 3 पैकेट हैरोइन बरामद की। एस.एस.पी. अमृतसर ग्रामीण सतींद्र सिंह ने बताया कि ड्रोन के द्वारा खेप भेजने वाले पाक तस्करों और हैरोइन की खेप प्राप्त करने वाले उनके भारतीय साथियों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
Event Services