State NewsUttar Pradesh

LDA की ई-नीलामी में 425 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियाँ बिकीं

गोमतीनगर एक्सटेंशन और कानपुर रोड के प्लॉटों की बोली आरक्षित मूल्य से कई गुना ऊपर पहुंची

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) द्वारा आयोजित नवीनतम ई-नीलामी में संपत्तियों की भारी मांग देखने को मिली। प्राधिकरण ने एक ही चरण में 425 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियाँ बेचकर रिकॉर्ड बनाया। कई प्लॉटों की बोली उनकी आरक्षित कीमत से दो से तीन गुना अधिक तक पहुंची।

गोमतीनगर एक्सटेंशन के सेक्टर-5 में 75 वर्गमीटर के प्लॉट की आरक्षित कीमत 28 लाख रुपये तय थी, परंतु नीलामी के दौरान यह प्लॉट 1.5 करोड़ रुपये में बिका। वहीं सेक्टर-6 के 4,647 वर्गमीटर क्षेत्रफल वाले समूह-आवासीय प्लॉट, जिसकी आरक्षित कीमत लगभग 34 करोड़ थी, की अंतिम बोली 47 करोड़ रुपये में बंद हुई।

कानपुर रोड योजना में स्थित 905 वर्गमीटर के एक वाणिज्यिक प्लॉट ने भी निवेशकों का ध्यान खींचा। यह प्लॉट जिसकी आरक्षित कीमत 7.44 करोड़ रुपये थी, वह आश्चर्यजनक रूप से 20.88 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ। बसंतकुंज और ट्रांसपोर्टनगर स्थित प्लॉटों को भी 25–30% अतिरिक्त प्रीमियम मिला।

LDA अधिकारियों ने बताया कि जमीनों की पहचान और नीलामी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए ड्रोन सर्वे और लैंड ऑडिट का उपयोग किया गया। अतिक्रमण से मुक्त कराई गई जमीनों को भी नीलामी में शामिल किया गया। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने कहा कि सफल बोलीदाताओं को जल्द ही एलॉटमेंट लेटर जारी किए जाएंगे तथा उन्हें सिंगल-विंडो मैप अप्रूवल सिस्टम का लाभ मिलेगा, जिससे निर्माण प्रक्रिया और भी सरल बनेगी।

रियल एस्टेट विशेषज्ञों का मानना है कि इस नीलामी से यह साफ है कि लखनऊ में निवेशकों की रुचि लगातार बढ़ रही है, विशेषकर तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्रों—जैसे गोमतीनगर एक्सटेंशन, बसंतकुंज और ट्रांसपोर्टनगर—में।

Related Articles

Back to top button