प्रेस क्लब ऑफ इंडिया को मिली पहली महिला अध्यक्ष

पत्रकारिता जगत में रचा गया नया इतिहास
नई दिल्ली, ब्यूरो। देश की सबसे प्रतिष्ठित पत्रकार संस्थाओं में शामिल प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (PCI) को पहली बार एक महिला अध्यक्ष मिली हैं। इस ऐतिहासिक फैसले को भारतीय पत्रकारिता के लिए एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक कदम माना जा रहा है।प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के हाल ही में हुए चुनावों में वरिष्ठ पत्रकार संगीता बरुआ पिशारोटी को अध्यक्ष चुना गया। उनके निर्वाचन के साथ ही PCI के लंबे इतिहास में यह पहला अवसर है, जब किसी महिला ने इस शीर्ष पद की जिम्मेदारी संभाली है।

पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों का मानना है कि यह निर्णय मीडिया संस्थानों में लैंगिक समानता और महिलाओं की बढ़ती भूमिका को दर्शाता है। वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय महिलाओं के लिए इसे एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।सूत्रों के अनुसार, चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया। संगीता बरुआ पिशारोटी को वरिष्ठ और युवा पत्रकारों, दोनों का व्यापक समर्थन मिला।उनके अध्यक्ष चुने जाने पर देशभर के पत्रकार संगठनों, मीडिया संस्थानों और वरिष्ठ पत्रकारों ने बधाइयाँ दी हैं। कई लोगों ने इसे प्रेस की स्वतंत्रता, निष्पक्षता और समावेशी नेतृत्व की दिशा में सकारात्मक कदम बताया है।नवनिर्वाचित अध्यक्ष के सामने पत्रकारों के हितों की रक्षा, प्रेस स्वतंत्रता, डिजिटल मीडिया की चुनौतियाँ और कार्य परिस्थितियों से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देने की जिम्मेदारी होगी।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601



