यूपी में नगर निकाय चुनाव की तैयारी तेज़

प्रशासन ने बूथों का निरीक्षण शुरू किया, सुरक्षा प्लान भी तैयार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासनिक गतिविधियाँ तेज़ हो गई हैं। राज्य के सभी जिलों में अधिकारियों ने मतदान केंद्रों (बूथों) का निरीक्षण शुरू कर दिया है। निरीक्षण के दौरान बूथों की भौतिक स्थिति, पानी-बिजली की उपलब्धता, रैंप व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, जिलाधिकारियों ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि सभी संवेदनशील एवं अति-संवेदनशील बूथों की सूची जल्द से जल्द तैयार की जाए। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन मिलकर समग्र सुरक्षा योजना पर भी काम कर रहे हैं, जिसमें पुलिस फोर्स की तैनाती, पेट्रोलिंग रूट, सीसीटीवी कवरेज, और क्विक-रिस्पॉन्स टीमों के गठन जैसे प्रावधान शामिल हैं।

चुनाव आयोग की ओर से भी जिलेवार तैयारियों की मॉनिटरिंग की जा रही है। अधिकारियों से मतदान कर्मियों की तैनाती, प्रशिक्षण कार्यक्रम, ईवीएम/वीवीपैट की उपलब्धता और उनके परीक्षण की रिपोर्ट जल्द भेजने को कहा गया है।
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि उद्देश्य यह है कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण, पारदर्शी और सुचारु रूप से संपन्न कराई जा सके। आने वाले दिनों में वरिष्ठ अधिकारी लगातार मैदानी निरीक्षण जारी रखेंगे और आवश्यकतानुसार सुधारात्मक कदम लागू करेंगे।




