State NewsUttar Pradesh

अयोध्या दीपोत्सव की तैयारी तेज़,

अयोध्या, अक्टूबर 2025:
भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या इस बार एक बार फिर जगमगाने को तैयार है। आगामी दीपोत्सव को लेकर प्रशासन और सरकार दोनों ही स्तर पर तैयारियां पूरी रफ़्तार से चल रही हैं। इस वर्ष का दीपोत्सव पहले से भी अधिक भव्य और ऐतिहासिक होने जा रहा है। सरयू घाट से लेकर राम की पैड़ी तक लाखों दीयों से पूरी नगरी को आलोकित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर एक हाई-लेवल मीटिंग की। बैठक में डीएम, एसएसपी समेत तमाम संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान यातायात व्यवस्था, सुरक्षा बलों की तैनाती, भीड़ नियंत्रण और सफाई व्यवस्था पर विशेष चर्चा की गई।

डीएम ने बताया कि इस बार दीपोत्सव में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने पार्किंग, मेडिकल सुविधा, कंट्रोल रूम और आपातकालीन सेवाओं की विशेष व्यवस्था की है। वहीं नगर निगम ने घाटों की सफाई और सजावट का काम तेज़ी से शुरू कर दिया है।

संस्कृति विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि दीपोत्सव के दौरान भव्य झांकियां, रामायण से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम और लेजर शो का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा ड्रोन शो और आतिशबाज़ी से आसमान भी भगवान राम के नाम रोशन होगा।

अयोध्या के स्थानीय व्यापारियों और होटल कारोबारियों में भी उत्साह का माहौल है। दीपोत्सव के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए होटलों और धर्मशालाओं में पहले से ही बुकिंग तेज़ हो गई है।

नगर के एक निवासी ने कहा, “हर साल दीपोत्सव का इंतज़ार पूरे अयोध्या को रहता है। यह सिर्फ त्योहार नहीं, बल्कि आस्था और गर्व का प्रतीक है।”

इस भव्य आयोजन को लेकर पूरे प्रदेश की नज़र अयोध्या पर टिकी हुई है, और उम्मीद की जा रही है कि इस बार का दीपोत्सव श्रद्धा, संस्कृति और पर्यटन — तीनों दृष्टियों से एक नया कीर्तिमान बनाएगा।

Related Articles

Back to top button