Social

“प्रेमनगर थाना: दो शातिर चोर गिरफ्तार”

थाना प्रेमनगर जनपद बरेली।
थाना प्रेमनगर बरेली पुलिस द्वारा दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 17.01.25 को आवेदक मिन्टू पुत्र रामौतार नि० जाटवपुरा टायर – मंडी थाना प्रेमनगर बरेली की लिखित तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर बरेली पर ई रिक्शा चोरी के संबंध में मु0310सं0 22/25 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा अपराध की रोकथाम, अपराधियों व महिलाओ के साथ घटित घटनाओ से संबंधित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर जनपद बरेली के निर्देशन में, श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम जनपद बरेली के पर्यवेक्षण में एवं प्र०नि० प्रेमनगर जनपद बरेली के नेतृत्व में थाना प्रेमनगर, जनपद बरेली पुलिस टीम द्वारा थाना प्रेमनगर पर पंजीकृत ई रिक्शा चोरी के अभियोग का शीघ्र अनावरण करते हुए दिनांक 18.01.25 को अभियुक्तगण 1. अफजाल अली पुत्र मोहम्मद शाह नि० ग्राम फतेहपुर दुर्गाप्रसाद थाना भोजीपुरा जिला बरेली उम्र 21 वर्ष 2. फारूख अली पुत्र रहमत शाह नि० ग्राम फतेहपुर दुर्गाप्रसाद थाना भोजीपुरा जिला बरेली उम्र 23 वर्ष को समय 20.30 बजे धर्म कांटा के आगे पुरानी रेलवे लाइन के किनारे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणो के कब्जे से 01 अदद ई रिक्शा UP 25 ET 0456, 05 अदद बैट्री, 02 अदद मोबाइल एंड्रायड फोन, एक अदद मो० सा० सुपर स्पैलैन्डर लाल रंग बिना नम्बर प्लेट जिसका चैंचिस नं0 MBLJAW408RCC01280 बरामद की गई तथा अभियुक्तगणो द्वारा बताया गया कि जोगी नवादा क्षेत्र से भी एक ई रिक्शा यूपी 25 डीटी 7468 चोरी की थी। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317 (2) बीएनएस की वृद्धि की गई। गिरफ्तार अभियुक्तगणो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –

  1. अफजाल अली पुत्र मोहम्मद शाह नि० ग्राम फतेहपुर दुर्गाप्रसाद थाना भोजीपुरा जिला बरेली उम्र 21 वर्ष 2. फारूख अली पुत्र रहमत शाह नि० ग्राम फतेहपुर दुर्गाप्रसाद थाना भोजीपुरा जिला बरेली उम्र 23 वर्ष
    बरामदगी का विवरण –
    01 अदद ई रिक्शा UP 25 ET 0456, 05 अदद बैट्री, 2 अदद मोबाइल एंड्रायड फोन, एक अदद मो० सा० सुपर स्पैलैन्डर लाल रंग बिना नम्बर प्लेट जिसका वैचिस नं0 MBLJAW408RCC01280
    आपराधिक इतिहास अभियुक्त अफजाल –
  2. मु0अ0सं0 459/24 धारा 115/85/351(3) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट थाना भोजीपुरा बरेली
  3. मु0अ0सं0 22/25 धारा 303(2): 317(2) बीएनएस थाना प्रेमनगर बरेली।

Related Articles

Back to top button