Met Gala 2025 में प्रेग्नेंट Kiara Advani ने खेला अपना फैशन गेम

न्यूयॉर्क:
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फैशन इवेंट्स में से एक, मेट गाला 2025 में इस बार बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने अपना शानदार डेब्यू किया। न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित इस इवेंट में कियारा न सिर्फ अपने स्टाइलिश लुक से छा गईं, बल्कि अपनी प्रेग्नेंसी को भी बेहद आत्मविश्वास और खूबसूरती से पेश कर सभी का दिल जीत लिया।
कियारा आडवाणी ने डिजाइनर गौरव गुप्ता द्वारा डिजाइन की गई ब्लैक ऑफ-शोल्डर ड्रेस में मेट गाला के ब्लू कार्पेट पर एंट्री ली। इस ड्रेस की खास बात थी इसकी फ्रंट पर की गई गोल्डन हार्ट शेप डिटेलिंग, जो उनके बेबी बंप पर उभरी हुई थी और पूरे लुक को बेहद खास और भावनात्मक बना रही थी। उन्होंने अपने लुक को व्हाइट ट्रेल, मिनिमल एक्सेसरीज़, न्यूड मेकअप, और खुले घुंघराले बालों के साथ पूरा किया।
इस खास मौके पर कियारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा –
“मई में मम्मा का पहला सोमवार।”
उनकी इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर फैंस और फैशन प्रेमियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।
गौरतलब है कि कियारा आडवाणी ने साल 2023 में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी की थी। अब शादी के दो साल बाद वह मां बनने जा रही हैं। आखिरी बार वह अभिनेता राम चरण के साथ फिल्म ‘गेम चेंजर’ में नजर आई थीं।
मेट गाला में कियारा का यह डेब्यू न सिर्फ उनके करियर का एक बड़ा मोड़ माना जा रहा है, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ के इस खूबसूरत दौर को ग्लोबल मंच पर बेहद गरिमा के साथ प्रस्तुत करने के लिए भी सराहा जा रहा है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601