National

8 MPs को संसद की कैंटीन में ले गए PM मोदी, साथ में किया लंच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही के बाद नए संसद भवन की कैंटीन में लंच करने पहुंचे. पीएम के साथ NDA के सहयोगी दलों के सांसद भी थे. कैंटीन में पहले से ही इंतजाम करके रखा गया था. पीएम मोदी समेत 8 सांसदों ने वेज थाली खाई. पीएम मोदी ने दाल चावल, खिचड़ी खाई. पीएम ने खाने के साथ तिल का लड्डू भी लिया. 

पीएम मोदी के साथ संसद भवन की कैंटीन में लंच करने वाले 8 सांसदों में एल मुरूगन (BJP), रितेश पांडे (BSP), हिना गावित (BJP), कोन्याक (BJP), एन प्रेमचंद्रन (रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी ) , सस्मित पात्रा (BJD), राम मोहन नायडू (TDP) और लद्दाख के सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल शामिल थे.

पीएम मोदी ने सांसदों को अलग अंदाज में कैंटीन चलने के लिए बुलाया था. रिपोर्ट के मुताबिक, PMO से इन सांसदों को कॉल आई थी. किसी को कोई जानकारी नहीं थी कि क्यों PM ने क्यों बुलाया गया है? जब सभी सांसदों PM के पास गए, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ”चलिए आज मैं आपको एक सजा सुनाता हूं.” फिर प्रधानमंत्री सभी को अपने साथ संसद की कैंटीन लेकर गए और लंच किया. 

पीएम मोदी के साथ सांसद करीब एक घंटे तक कैंटीन में रहे. इस दौरान सांसदों ने प्रधानमंत्री से उनके अनुभवों के बारे में पूछा. पीएम मोदी ने निजी अनुभव और सुझाव शेयर किए. सूत्रों ने बताया कि इस दौरान कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई. 

Related Articles

Back to top button