National

ट्रंप–मस्क डिनर की तस्वीरें वायरल, सियासी हलकों में चर्चाओं का दौर तेज

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला व स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के एक साथ डिनर करते हुए सामने आई तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। इन तस्वीरों के वायरल होते ही राजनीतिक, कारोबारी और सामाजिक हलकों में इसके निहितार्थों को लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। लोग इस मुलाकात को केवल एक औपचारिक डिनर मानने के बजाय इसके पीछे छिपे संभावित राजनीतिक संदेश तलाशते नजर आ रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, यह डिनर एक निजी आयोजन के दौरान हुआ, जहां दोनों दिग्गजों को आपसी बातचीत में गंभीर मुद्रा में देखा गया। तस्वीरों में ट्रंप जहां सक्रिय रूप से बातचीत करते नजर आ रहे हैं, वहीं एलन मस्क ध्यानपूर्वक उनकी बातें सुनते दिखाई दे रहे हैं। इन दृश्यों ने अटकलों को और हवा दे दी है कि क्या आने वाले समय में राजनीति और टेक्नोलॉजी के बीच कोई नई रणनीतिक साझेदारी आकार ले सकती है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप और मस्क की यह मुलाकात आगामी अमेरिकी राजनीतिक घटनाक्रमों के संदर्भ में अहम मानी जा रही है। ट्रंप पहले ही आगामी चुनावों को लेकर सक्रिय हैं, जबकि एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और टेक इंडस्ट्री में प्रभाव किसी से छिपा नहीं है। ऐसे में दोनों की नजदीकियां संभावित राजनीतिक समर्थन या नीति संबंधी विचार-विमर्श का संकेत भी मानी जा रही हैं।

वहीं, सोशल मीडिया पर इस डिनर को लेकर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। कुछ यूजर्स इसे राजनीति और कॉरपोरेट जगत के मेल के रूप में देख रहे हैं, तो कुछ ने इसे महज एक निजी मुलाकात बताकर ज्यादा महत्व न देने की बात कही है। समर्थकों का कहना है कि इस तरह की बैठकों से नए विचार और संवाद को बढ़ावा मिलता है, जबकि आलोचकों ने इसे सत्ता और पूंजी के गठजोड़ का उदाहरण बताया है।

ट्रंप या मस्क की ओर से इस डिनर को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन तस्वीरों के वायरल होने के बाद यह स्पष्ट है कि यह मुलाकात आने वाले दिनों में भी राजनीतिक बहस और मीडिया चर्चाओं का विषय बनी रहेगी।

Related Articles

Back to top button