फीनिक्स यूनाइटेड बरेली में शुरु हुआ फीनिक्स फूड फेस्ट

- एक ही जगह पर मिलेंगे चहेते ब्रांड्स के हर फ्लेवर
- शॉपिंग, स्वाद और शानदार इनाम जीतने का सुनहरा मौका।
बरेली : शहर के लोगों के लिए फीनिक्स यूनाइटेड मॉल, बरेली लेकर आया है 18 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलने वाला ‘फीनिक्स फेस्ट’। सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक चलने वाले इस फेस्ट में शहरवासियों को एक ही जगह देश–विदेश के बेहतरीन स्वाद चखने का मौका मिलेगा।
इस फेस्ट में सभी पसंदीदा ब्रांड्स शामिल हैं, केएफ़सी, कॉफी कैफ़े डे, मैकडोनाल्ड्स, हाउस ऑफ़ कैंडी, पिज़्ज़ा हट, डॉमिनोज़ पिज्ज़ा, चाइनीज एक्सप्रेस, दोसा प्लैनेट, सबवे और बर्गर किंग। यहां हर किसी के लिए कुछ खास है, चाहे बर्गर हो और पिज़्ज़ा हो, दोसा और चाइनीज़ डिशेज़ का स्वाद या कॉफी और मिठाइयों का लुत्फ उठाने का मन हो। एक ही जगह पर सभी के चहेते ब्रांड्स का हर फ्लेवर मिलेगा।
खाने के साथ-साथ यहां ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफ़र्स और सरप्राइज़ भी हैं। ₹1,999 रुपये की शॉपिंग पर पहले 50 ग्राहकों को डांडिया नाइट (1 अक्टूबर) के कपल पास मिलेंगे। इसके अलावा एक-एक लकी शॉपर को मिनी बार (फ्रिज) और सफारी लगेज़ का गिफ्ट वाउचर (₹5,000) पाने का भी मौका मिलेगा।
फीनिक्स यूनाइटेड बरेली हमेशा से शहरवासियों के लिए शॉपिंग, एंटरटेनमेंट और खाने का बेहतरीन डेस्टिनेशन रहा है। अल्टीमेट फेस्ट के ज़रिए मॉल ने एक बार फिर लोगों तक स्वाद और मनोरंजन का अनोखा मेल पहुंचाने की तैयारी की है।
इस बारे में फीनिक्स मिल्स के रिटेल डायरेक्टर ऑपरेशंस (नॉर्थ) श्री संजीव सरीन ने कहा, “बरेली के लोगों को हमेशा से बेहतरीन अनुभव देना हमारी प्राथमिकता रही है। फीनिक्स फेस्ट के ज़रिए हम शहरवासियों को एक ही जगह पर उनके पसंदीदा फूड ब्रांड्स के स्वाद के साथ और भी कई रोमांचक ऑफ़र्स लेकर आ रहे हैं। हमें पूरा विश्वास है कि यह फेस्ट बरेली के फूड लवर्स के लिए एक यादगार अनुभव साबित होगा।”
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601