गेम चेंजर साबित होंगे झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोग, पटपड़गंज सीट पर होगी बीजेपी और आप की कड़ी टक्कर,

दिल्ली विधानसभा चुनाव की पटपड़गंज सीट बेहद चर्चित सीट है, जहां से तीन बार विजयी रहे आप नेता मनीष सिसोदिया का टिकट काटकर आम आदमी पार्टी ने इस बार सोशल मीडिया की चर्चित चेहरे और यूपीएससी टीचर के तौर पर मशहूर अवध ओझा को टिकट दिया है. तो वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने साल 2020 में पटपड़गंज सीट से ही चुनाव हार चुके रविंदर नेगी पर एक बार फिर भरोसा जताया है. कांग्रेस ने इसी क्षेत्र से पूर्व में विधायक रहे अनिल चौधरी को मैदान में उतारा है. आखिर पटपड़गंज की जनता 5 फरवरी को किन मुद्दों पर वोट डालेगी. पटपड़गंज में क्या समस्याएं हैं जिन पर पिछले 5 सालों में काम नहीं हुआ.
यहां जनता की राय झुग्गी-झोपड़ियों से ली जाती है, क्योंकि कहते हैं कि पटपड़गंज में झुग्गी झोपड़ी वाले गेम चेंजर हैं. सड़क किनारे बनी झुग्गी में पहुंच कर हमने सलमा से बात की, तो सलमा ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने अच्छा काम किया है. सरकारी स्कूल में उनके बच्चे पढ़ रहे हैं, जहां शिक्षा फ्री है. अस्पताल में जाते हैं तो दवा इलाज फ्री है. बस में चढ़ते हैं तो बस फ्री है. 24 घंटे बिजली पानी आता है, इसीलिए 5 फरवरी को इन मुद्दों पर ही वोट डालेंगे. गाड़ियों की रिपेयरिंग कर रहे शाहिद मलिक से बात की गई तो शाहिद मलिक ने कहा आम आदमी पार्टी ने गरीब जनता के लिए मुफ्त की जो सेवाएं दी हैं, वो कोई और सरकार नहीं दे सकती. इसीलिए, 5 फरवरी को वोट गरीब जनता की मदद करने वालों के लिए डालेंगे.

अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601