Pathaan Box Office Collection Day 23: शाहरुख की पठान ने 23वें दिन बनाया रिकॉर्ड, किया इतने करोड़ का तूफानी कलेक्शन
Pathaan Box Office Collection Day 23: शाहरुख खान के कमबैक ने पहले ही दंगल, केजीएफ: चैप्टर 2, द कश्मीर फाइल्स और कई अन्य फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.
नई दिल्ली :
शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान की दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 23वें दिन भी ताबड़तोड़ कमाई जारी रही. हालांकि फिल्म की कमाई का ग्राफ थोड़ा धीरे जरूर हो गया है, लेकिन कलेक्शन का सिलसिला मानो थमने का नाम नहीं ले रहा. अब लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 970 करोड़ की कमाई कर ली है. कहने की जरूरत नहीं है कि फिल्म अब हिंदी सिनेमा के इतिहास में दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. इतना ही नहीं, पठान YRF के स्पाई यूनिवर्स की भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.
सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन के बाद शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर एक्शन थ्रिलर ने आखिरकार कल घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार कई रिकॉर्ड तोड़ रही है. पठान ने मंगलवार को 3.60 करोड़ की कमाई की. शुरुआती रुझानों की मानें तो शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म ने 23वें दिन 3.10-3.50 करोड़ का कारोबार किया. गति को देखते हुए कहा जा रहा है कि फिल्म जल्द ही बाहुबली 2: द कन्क्लूजन (हिंदी) के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ देगी.
शाहरुख खान के कमबैक ने पहले ही दंगल, केजीएफ: चैप्टर 2, द कश्मीर फाइल्स और कई अन्य फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. गुरुवार की कमाई के साथ सिद्धार्थ आनंद की फिल्म की कुल कमाई 505.55 से 505.95 करोड़ रुपये के बीच रही. ध्यान रहे कि कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा केवल दो दिनों में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. ऐसे में आने वाले दिनों पठान की कमाई में यकीनन फर्क देखने को मिलेगा.
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601