Uttarakhand

उत्‍तराखंड में यहां मिल रही मात्र एक रुपये की चाय, मरीजों व तीमारदारों की सेवा को चलाई मुहिम

One Rupee Tea असहाय और परेशान अजनबियों के मददगार के तौर पर रवि रोटी बैंक हल्द्वानी में एक प्रमुख नाम है। रवि रोटी बैंक ने समाजसेवा के काम को और आगे बढ़ाते हुए महंगाई के इस दौर में एक रुपये में चाय पीलाना भी शुरू कर दिया है।

 हल्द्वानी: One Rupee Tea: हल्‍द्वानी में मरीजों व उनके तीमारदारों की सेवा और निश्शुल्क भोजन के बाद रवि रोटी बैंक ने समाजसेवा के काम को और आगे बढ़ाते हुए महंगाई के इस दौर में एक रुपये में चाय पीलाना भी शुरू कर दिया है। डीके पार्क से इस अभियान की शुरूआत की गई। सुबह आठ से 12 और शाम को पांच से आठ बजे तक लोगों को यह सुविधा मिलेगी।

ग्रुप के अधिकांश सदस्य युवा

असहाय और परेशान अजनबियों के मददगार के तौर पर रवि रोटी बैंक हल्द्वानी में एक प्रमुख नाम है। इस ग्रुप के अधिकांश सदस्य युवा हैं। कोरोना काल में खुद को जोखिम में डाल इन्होंने घर-घर खाना पहुंचाया। वहीं, गरीब लोगों के भोजन को लेकर संस्था दो जगह अभियान चला रही है।

सिर्फ पांच रुपये में भोजन

बेस अस्पताल के पास 12 से दोपहर दो बजे तक सिर्फ पांच रुपये में भोजन उपलब्ध करवाया जाता है। जबकि बाजार में स्थित डीके पार्क से दोपहर 12 से रात दस बजे तक यह व्यवस्था निश्शुल्क है।

चाय सेवा के नाम से नई मुहिम शुरू
रवि रोटी बैंक के संचालक तरुण सक्सेना ने बताया कि नवमी के अवसर पर गुरुवार को डीके पार्क में भंडारे का आयोजन किया गया था। इसके बाद चाय सेवा के नाम से नई मुहिम भी शुरू कर दी गई। तरुण के अनुसार रोजाना आठ घंटे यहां सिर्फ एक रुपया लेकर लोगों को चाय पिलाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button