“अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस” के अवसर ‘लैंगिक संवेदीकरण एवं महिला उत्थान’ विषय एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया |
भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग) के क्षेत्रीय कार्यालय,
बरेली द्वारा 01 मार्च से 08 मार्च 2023 तक मनाये जा रहे “अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस” के अवसर ‘लैंगिक संवेदीकरण एवं महिला उत्थान’ विषय एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया | इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय बरेली के निदेशक श्री सुस्मित ने लैंगिक संवेदीकरण की वर्तमान के परिदृश्य में कहा कि कोई भी देश यश के सर्वोच्य शिखर पर नहीं पहुँच सकता जब तक उस देश की महिलाएं कंधे से कन्धा मिलाकर न चलें | कार्यक्रम में वक्ता के रूप में आमंत्रित श्रीमती ज्योत्सना देवी, अपर आयकर आयुक्त, मुख्य आयकर आयुक्त कार्यालय, बरेली एवं श्रीमती मीता गुप्ता, प्रवक्ता (हिंदी), केन्द्रीय विद्यालय, पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर बरेली उपस्थित रही | श्रीमती ज्योत्सना देवी ने लैंगिक संवेदीकरण एवं महिला उत्थान के विभिन्न सोपानों पर चर्चा करते हुए बताया कि राष्ट के विकास में महिलाओं की भागीदारी प्रत्येक क्षेत्र में निरंतर बढ़ रही है जिसमे शिक्षा का विशेष योगदान है | भारत सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न प्रावधान किये है जिसमें मुख्यतः बेटी बचाओं बेटी पढाओ, सुकन्या समृद्धि योजना तथा समानता के अधिकार सहित भिन्न पक्षों पर प्रकाश डाला | श्रीमती गुप्ता हिंदी भाषा के संवर्धन में महिलाओं के योगदान पर व्याख्यान देते हुए देश की महिलाएं तभी सशक्त हो सकती है जब उन्हें शिक्षा का समान अधिकार दिया जाएँ क्योकि शिक्षा व्यक्ति में आत्म विश्वास की अनुभूति कराती है |
उक्त गोष्ठी के साथ ही राजभाषा हिंदी कार्यशाला में राजभाषा अधिनियम एवं स्वरुप, हिंदी की वर्तमान स्थिति एवं भावी दिशा पर विस्तार से चर्चा करते हुए कार्यालयी कार्यों में हिंदी के अधिकाधिक उपयोग की बात पर जोर दिया |
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601