GovernmentPolitics

अखिलेश यादव के जन्मदिन पर भाजपा नेता ने लगाए तंजभरे पोस्टर, कहा— ‘प्रदेश को आपराधिक बना दिया’

लखनऊ, 1 जुलाई 2025
समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 52वें जन्मदिवस पर जहां एक ओर शुभकामनाओं का तांता लगा रहा, वहीं दूसरी ओर भाजपा युवा मोर्चा के एक नेता द्वारा लगाए गए एक विवादास्पद पोस्टर ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया।
अमित त्रिपाठी, भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश महामंत्री, ने लखनऊ के प्रमुख चौराहों पर अखिलेश यादव के जन्मदिवस के अवसर पर एक तंज भरे पोस्टर लगाए। इस पोस्टर में उन्होंने यादव पर तीखा व्यंग्य करते हुए न केवल उनके कार्यकाल पर सवाल उठाए बल्कि उन्हें “गुंडे और माफियाओं के लीडर” करार दिया।


“दलितों से लाभ लेने वाले, ब्राह्मणों के नाम पर वोट लेने वाले,
पिछड़ों को सिर्फ वोट बैंक समझने वाले,
गुंडे और बदमाशों की फौज के लीडर,
माफियाओं का हर सुख-दुख में साथ निभाने वाले,
उत्तर प्रदेश को आपराधिक प्रदेश में तब्दील करने वाले नेता
श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिवस की ढेरों शुभकामनाएं!”

इसके साथ ही पोस्टर में त्रिपाठी ने यह भी लिखा:

प्रभु श्रीराम से कामना है कि प्रदेश की रक्षा, और बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए आपकी सत्ता में कभी वापसी न हो।”

जहां अमित त्रिपाठी के इस पोस्टर पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, वहीं समाजवादी पार्टी ने इसे “राजनीतिक मर्यादा का उल्लंघन” बताया है। सपा प्रवक्ता ने कहा, “विरोध का भी एक स्तर होता है। इस तरह की भाषा से भाजपा अपनी सोच उजागर कर रही है। जनता ऐसे नेताओं को जवाब देगी।”

गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने अपने जन्मदिन को “सेवा दिवस” के रूप में मनाने की घोषणा की थी और केजीएमयू में रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया। मगर इस बीच, अमित त्रिपाठी जैसे नेताओं द्वारा लगाए गए ऐसे पोस्टर राजनीतिक माहौल में तीखापन जरूर ले आए हैं।यह घटना दर्शाती है कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में व्यक्तिगत हमलों का चलन अब एक सामान्य रणनीति बनता जा रहा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले चुनावों में ऐसे प्रचारों का जनता पर क्या असर पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button