चंडीगढ़, 6 जुलाई। पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि आने वाले 100 दिनों में जननायक जनता पार्टी भाजपा सरकार और कांग्रेस की पोल खोलने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि गांवों-शहरों में जेजेपी कार्यकर्ता ना केवल संगठन मजबूती पर काम करेंगे बल्कि पलटू प्रदेश सरकार और कांग्रेस के खिलाफ पोल खोलो अभियान भी चलाएंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले दिनों राज्य सरकार ने पिछली सरकार के कई फैसलों पर यू-टर्न लेकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की है। वे शनिवार को पंचकुला में जेजेपी जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिशा निर्देश दिए और कहा कि 3 महीने में निर्णायक परिवर्तन लेकर आना है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में मजबूती के साथ आगे बढ़ने की ताकत जेजेपी कार्यकर्ताओं के पास है और आज हमें हिम्मत और हौसले के साथ एक-दूसरे का हाथ पकड़कर आगे बढ़ना चाहिए।
कार्यक्रम में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज सरकार की अनदेखी के चलते आयुष्मान योजना का करोड़ों रुपए बकाया होने के कारण जनता इलाज से वंचित हो रही है। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज कांग्रेस और भाजपा दोनों जनता को धोखा दे रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा सरकार को अल्पमत में बता रहा थे और हम सबने राज्यपाल से फ्लोर टेस्ट की मांग भी की थी, लेकिन आज राज्यसभा चुनाव की उम्मीदवारी को लेकर भूपेंद्र हुड्डा की घबराहट और नंबर ना होने की बात कहना दर्शाता है कि कांग्रेस और भाजपा में सांठगांठ है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी भाजपा और कांग्रेस की पोल खोलने के लिए फील्ड में उतरेगी और जनता को उनकी असलियत से वाकिफ करवाएगी।
कार्यकर्ता सम्मेलन में पिछले लोकसभा चुनाव की समीक्षा की गई और संगठन नवनिर्माण को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा ने सभी से अनुशासित ढंग से पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करने को कहा। वहीं कई प्रमुख कार्यकर्ताओं ने अपने अनुभव और सुझाव मंच से रखे। जननायक जनता पार्टी के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलनों की कड़ी में अब तक पानीपत, यमुनानगर, पंचकुला और अंबाला में कार्यक्रम हो चुुके हैं और रविवार को भिवानी और रोहतक में जिला स्तरीय कार्यक्रम
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601