न क्लबिंग, न शराब, सिर्फ भक्ति: पियूष सिंह चौहान लखनऊ में नववर्ष उत्सव को दे रहे नई परिभाषा
लखनऊ, 29 दिसंबर 2025:
नववर्ष 2026 का स्वागत अब आध्यात्मिकता और सामाजिक चेतना के साथ किया जाएगा। SR ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स, लखनऊ के वाइस चेयरमैन श्री पियूष सिंह चौहान के नेतृत्व में शहर में पहली बार भव्य आध्यात्मिक संगीत कार्यक्रम “भजन जैमिंग” का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम जलोटा अकादमी, डिजी मोंक और SRGI के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा, जिसमें 5,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

कार्यक्रम नववर्ष उत्सव की पारंपरिक धारणाओं को नई दिशा देता है। यहाँ न क्लबिंग होगी, न मदिरा सेवन, न मांसाहार और न ही अश्लील नृत्य। इसके स्थान पर युवा और परिवारजन भक्ति, सकारात्मक ऊर्जा और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के साथ नववर्ष का स्वागत करेंगे।
लखनऊ के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब नववर्ष का ऐसा स्वरूप देखने को मिलेगा, जहाँ कान्हा से लेकर राम तक के भजनों पर हजारों लोग एक साथ झूमेंगे और आध्यात्मिक एकता का अनुभव करेंगे।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे माननीय एमएलसी एवं चेयरमैन, SRGI, श्री पवन सिंह चौहान, तथा वाइस चेयरमैन, SRGI, श्री पियूष सिंह चौहान। इस अवसर पर श्री चौहान ने कहा:
“भजन जैमिंग केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने वाली एक आध्यात्मिक यात्रा है, जो युवाओं को संस्कृति, भक्ति और सकारात्मक सोच से जोड़ती है।”
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601

