Live Event

न्यू ईयर 2026: लखनऊ के होटलों में जश्न की धूम, भव्य आयोजनों की तैयारी पूरी

लखनऊ।
नए साल 2026 के स्वागत को लेकर राजधानी लखनऊ पूरी तरह से जश्न के रंग में रंग चुकी है। 31 दिसंबर की रात को शहर के प्रमुख होटलों, क्लबों और बैंकेट हॉल्स में भव्य न्यू ईयर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन आयोजनों में लाइव डीजे, म्यूजिकल नाइट, थीम पार्टी, गाला डिनर और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की विशेष व्यवस्था की गई है।

शहर के प्रतिष्ठित होटल जैसे रेनेसां होटल, गोमती नगर, होटल ऑर्नेट, द एवियान, हयात, ताज होटल और अन्य लग्ज़री होटलों में न्यू ईयर ईव के लिए विशेष पैकेज तैयार किए गए हैं। इन कार्यक्रमों में युवाओं के साथ-साथ परिवारों के लिए भी मनोरंजन और खान-पान की अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई हैं।

होटल प्रबंधन के अनुसार, इस वर्ष थीम-आधारित पार्टियों का विशेष आकर्षण रहेगा, जिनमें मास्क पार्टी, रेट्रो नाइट, बॉलीवुड थीम और इंटरनेशनल म्यूजिक नाइट शामिल हैं। कई होटलों में देर रात तक लाइव म्यूजिक और डांस फ्लोर की व्यवस्था की गई है।

वहीं, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लखनऊ पुलिस और प्रशासन ने भी कमर कस ली है। प्रमुख चौराहों, होटल क्षेत्रों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

होटल और आयोजनकर्ताओं को प्रशासन की ओर से निर्धारित गाइडलाइंस का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। समय सीमा, ध्वनि नियंत्रण और पार्किंग व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है।

लखनऊ में न्यू ईयर 2026 का स्वागत भव्य, सुरक्षित और यादगार बनाने की पूरी तैयारी है। शहरवासी और पर्यटक नए साल की पहली सुबह को उल्लास और उमंग के साथ मनाने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button