Uttar Pradesh

माँ के प्यार और देश के स्वाद को मिलाकर बनाया नया स्टार्टअप – माटी |

New startup created by combining mother's love and country's taste - Maati

भारत में चाय हर दूसरे शख्स की पहली पसंद होती है शायद इसी वजह से भारत दुनिया में चाय का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है। भारत में चाय का बिजनेस बहुत ही ज्यादा चलन में है। देखा जाए तो देश भर में चाय की वजह से डायरेक्ट-इनडायरेक्ट रोजगार के कई अवसर प्रदान करता है। ऐसे ही मध्यप्रदेश के 3 युवाओं ने मिल कर अपना नया स्टार्टअप शुरू किया माटी जो कि चायपत्ती उत्पादन के साथ-साथ हर घर में माँ का प्यार और देश का स्वाद माटी (Maa Tea) पहुँचना चाहते है रामपुर में फैजान खान ने माटी चायपत्ती की डिस्ट्रीब्यूटरशिप के साथ उत्तर प्रदेश वासियों को कड़क चाय का अनुभव देने की शुरुआत की हैं जिनका मानना है – हमारे घर-परिवार में आज भी ऐसे कुछ लोग है जो किसी कारण से कैफ़े या बाहर बैठ कर चाय का स्वाद नहीं ले पाते अब वे लोग माटी के द्वारा रामपुर में अपने घरों में भी पूरे परिवार के साथ जब चाहे तब माटी की चाय का आनंद उठा पाएंगे।

फैजान खान (रामपुर डिस्टीब्यूटर) ने बताया कि चायपत्ती ब्रांड माटी लांच करने के बाद से ही काफी चर्चा में रहा है जिसमें चाय की क्वालिटी और गुणवत्ता हमें काफी बेहतर लगी इसमें किसी भी तरह का समझौता नहीं किया गया आज रामपुर में माटी चायपत्ती को लांच किया गया जो कि रामपुर के साथ साथ धीरे- धीरे भारत के आलावा पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाएगा।

माटी चायपत्ती का डिस्ट्रीब्यूशन मध्य प्रदेश के इंदौर में कुछ माह पहले ही शुरू किया गया जिसे काफी कम समय में आम लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और उसकी डिमांड पूरे शहर से आ रही है।

आनंद नायक, अनुभव दुबे और राहुल पाटीदार – फाउंडर ऑफ माटी ने बताया कि चाय पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पिए जाने वाली ड्रिंक्स में से एक है। हमारा मानना है कि एक भारतीय परिवार में चाय का एक विशिष्ट स्थान होता है। जिसके बाद तीनों ने 2016 में इंदौर में मात्र 3 लाख रुपये की शुरुआती पूंजी के साथ एक चाय कैफे शुरू करने का फैसला किया। चाय सुट्टा बार में चाय 10 रुपये से शुरू होती है, जो इसे काफी किफायती बनाती है। चाय सुट्टा बार ब्रांड के लगभग 150 शहरों में 500 से अधिक आउटलेट्स हैं ।

Related Articles

Back to top button