National

24 घंटों के दौरान कोरोना पीड़ित टॉप-10 देशों में नए मामलों में आई गिरावट, भारत अपवाद

 भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसकी कहीं दूसरी तो कहीं तीसरी लहर के बाद पूरी दुनिया में वैक्‍सीनेशन में तेजी के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं। भारत में ही पिछले 24 घंटों के दौरान 1.70 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। सभी राज्‍यों की सरकारें और केंद्र सरकार भी इसको लेकर हाई अलर्ट पर है। बीते 24 घंटों की ही बात करें तो दुनिया के कई देशों में मामले सामने आए हैं। कहीं ये एक दिन पूर्व सामने आए नए मामलों से अधिक हैं तो कहीं पर कम हैं।

रॉयटर्स और वर्ल्‍डओमीटर के आंकड़ों के अनुसार दुनिया में अब तक कोरोना वायरस के 135,754,757 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 3071842 मरीजों की मौत इस वायरस की चपेट में आने के बाद हो चुकी है। इसके अलावा ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या 89516851 है। कोरोना संक्रमण के मामलों में विश्‍व में पहला नंबर अमेरिका का है, जहां इसके अब तक 31,200,175 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 562084 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। यहां पर ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या 14,750652 है। बीते 24 घंटों के दौरान यहां पर 47864 मामले सामने आए हैं जो एक दिन पूर्व आए 67511 नए मामलों से कम है। गौरतलब है कि 8 जनवरी को अमेरिका में सर्वाधिक 309014 मामले सामने आए थे।

ब्राजील का इस सूची में दूसरा नंबर है जहां पर कोरोना संक्रमण कुल 13445006 मामले हैं। यहां पर इसकी चपेट में आकर 351334 मरीजों की मौत भी हो चुकी है और 11,838564 मरीजों को अब तक ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटों में यहां पर 37537 मामले सामने आए हैं जबकि शनिवार को यहां पर 69592 मामले सामने आए थे। कोरोना संक्रमण के मामले में विश्‍व में चौथे नंबर पर आने वाले फ्रांस में बीते 24 घंटों के दौरान 34895 मामले सामने आए, जबकि शनिवार को यहां पर 43284 मामले सामने आए थे। यहां पर अब तक इसके 5,058,680 मामले सामने आए हैं और 98,750 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। यहां पर ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या 306362 है। पांचवें नंबर पर इस लिस्‍ट में रूस है। यहां पर बीते 24 घंटों में सामने आए नए मामलों में कोई खास फर्क नहीं हुआ है। शनिवार को जहां यहां पर 8704 मरीज सामने आए थे वहीं आज 8702 मामले आए हैं। यहां पर इसके मरीजों की संख्‍या बढ़कर 4,641,390 हो गई है। रूस में 24 दिसंबर को सर्वाधिक 29935 मामले सामने आए थे।

इसी तरह से छठे नंबर पर शामिल ब्रिटेन में 1730 मामले बीते 24 घंटों के दौरान सामने आए हैं। यहां पर कोरोना संक्रमण के कुल 4,369,775 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 127,087 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। यहां पर 8 जनवरी को सबसे अधिक 67928 मामले सामने आए थे। यहां पर ठीक होने वालों की संख्‍या 3,972,029 है। सातवें नंबर पर शामिल तुर्की में बीते 24 घंटों के दौरान 50678 मामले सामने आए हैं। 7 अप्रैल से लगातार यहां पर 50 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। यहां पर संक्रमण के कुल मामले 3,849,011 हो गए हैं जबकि 33,939 मरीजों की मौत भी हो चुकी हैं। यहां पर ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या 1634182 है।

आठवें नंबर बीते 24 घंटों के दौरान इटली में कुल 15746 मामले सामने आए हैं। 13 नवंबर को यहां पर 41195 सर्वाधिक मामले सामने सामने आए थे। यहां पर अब तक कोरोना के कुल 3,769,814 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 114254 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा यहां पर अब तक 3,122,555 मरीज ठीक भी हुए हैं। नौवें नंबर पर शामिल स्‍पेन में अब तक वायरस संक्रमण के कुल 3,347,512 मामले सामने आ चुके है जबकि 76,328 मरीजों की मौत हो चुकी है और 150,376 मरीज ठीक भी हुए हैं। यहां पर 15 जनवरी को सर्वाधिक 34232 मामले सामने आए थे।

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601

अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।

आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services