नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती नगर पालिका परिषद दातागंज प्रांगण में मनाई गई
बरेली: मंगलवार को नगर पालिका परिषद दातागंज प्रांगण में हुई आंवला लोकसभा जन संवाद यात्रा के संयोजक एडवोकेट रविंद्र विक्रम सिंह सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर बोलते हुए एडवोकेट रविंद्र विक्रम सिंह ने कहा नेता जी सुभाष चंद्र बोस भारत के एक ऐसे नेता था।जिन्होंने आजादी की जंग में अहम योगदान दिया। नेताजी का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओडिशा के कटक में हुआ था।
महात्मा गांधी ने उन्हें देशभक्तों का देशभक्त कहा था। नेताजी ने भारत की आजादी के लिए आजाद हिंद सेना बनाई औऱ इसी कारण लोग प्यार से उन्हें नेताजी कहते थे। उनका प्रसिद्ध नारा, ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ आज भी लोगों के तन-मन में देशभक्ति का जज्जबा और जोश भर देता है इस मौके पर दातागंज नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पति अनूप गुप्ता हेमचंद्र गौतम मुन्ना सिंह श्याम सिंह प्रशांत सिंह श्याम पाल सिंह अंशुल सागर विपिन गुप्ता आकाश रंजन सचिन गुप्ता मोंटी गुप्ता प्रत्यांशु सक्सेना आदि उपस्थित रहे I
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601