NationalUttar Pradesh

उझानी मे चलाया गया पूरी पढ़ाई देश की भलाई जागरूकता अभियान

Nationwide awareness

बदायूं : ‘पूरी पढ़ाई देश की पढ़ाई अभियान’ के अंतर्गत आज दिनांक को उझानी में अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत खंड विकास अधिकारी उझानी के समन्वय से ब्लॉक सभागार मे जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी श्री सर्वज्ञ अग्रवाल द्वारा की गई! बैठक मे संस्था समन्वयक मो हन्नान खान द्वारा ‘पूरी पढ़ाई देश की भलाई’ अभियान के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को माध्यमिक शिक्षा तक जोड़ना है! संस्था टीम विभिन्न जागरूकता बैठकों के माध्यम से बालिकाओं की शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है संस्था समन्वयक की बात का समर्थन करते हुए बैठक मे उपस्थित सभी सदस्यों ने प्लेज कार्ड पर हस्ताक्षर कर बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिया! अभियान के अगले क्रम में थाना कोतवाली उझानी के थाना प्रभारी श्री मनोज कुमार ने अभियान का समर्थन करते हुए कार्य की सराहना की तथा बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रोत्साहन देने के लिए हस्ताक्षर बैनर पर हस्ताक्षर किये! कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी श्री प्रशांत सिंह राठौड़ द्वारा संस्था द्वारा किए गए कार्यों की सरहाना की और ज़्यादा से ज़्यादा बच्चों का नामांकन करवाने तथा विद्यालय में बच्चों का ठहराव बनाने को लेकर बात की गई साथ ही साथ हस्ताक्षर बैनर पर हस्ताक्षर कर बालिका शिक्षा अभियान कर समर्थन किया! इस अभियान में संस्था टीम से मो० हन्नान खान, ग्यादीन शर्मा, साक्षी शर्मा, गौरव कुमार, कुसुम माहेश्वरी तथा उमराय सिंह का मुख्य रूप से योगदान रहा!

Related Articles

Back to top button