अल्मा मातेर में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस’
दिनांक 29.08.2022 को अल्मा मातेर डे कम डे बोर्डिंग स्कूल में मेज़्ार ध्यानचंद की स्मृति में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। यह दिन हर किसी के जीवन में खेल और दैनिक गतिविधि के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्रीड़ा भारती के ओमवीर सिंह (विभाग प्रचारक) बरेली, श्री रोहित दीक्षित (संगठन मंत्री), रामपाल, डाक्टर शिवराज शर्मा तथा केलाश सिंह बिष्ट उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्रशासक कैप्टन राजीव ढींगरा जी ने उपस्थित अथितियों को पौधे देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ में मेजर ध्यानचंद को पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा उनके जीवन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर विद्यालय के खेल-विभाग की ओर से एक प्रदर्शनपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें योगाभ्यास, जिमानास्टिक्स, ताइक्वांडो आदि का सामूहिक प्रदर्शन किया गया।
उपस्थित अथितिगण ने सभी प्रतिभागियों को क्रीड़ाभारती की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रशासक कैप्टन राजीव ढींगरा, डायरेक्टर प्रत्यक्ष ढींगरा, प्रधानाचार्या पूनम, उप-प्रधानाचार्य शुभेन्द्रू दत्ता आदि के साथ विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन श्री गजेन्द्र सिंह नेगी एवं विद्यालय के छात्र शुभांकर लेहरी एवं पावनी महरोत्रा ने किया।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601