Uttarakhand

नैनीताल: जिम कॉर्बेट के मेहमानों को मिलेगी बेहतर सर्विस, अब कर्मचारी सीखेंगे होटल मैनेजमेंट के गुण

Nainital News: अब जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में आने वाले लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी। कॉर्बेट पार्क के वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि वन विश्राम गृह में तैनात 23 रूम अटेंडेंट को रामनगर के बसई गांव में स्थित रिनेसां कॉलेज ऑफ होटल मैनेजमेंट से आतिथ्य सत्कार की महत्वपूर्ण व व्यावहारिक जानकारियों का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। अब लोगों को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी।

रामनगर। बड़े-बड़े होटल-रिसोर्ट की तर्ज पर अब कॉर्बेट पार्क प्रशासन भी पर्यटकों का स्वागत-सत्कार प्रोफेशनल तरीके से करेगा। यहां आने वाले मेहमानों को बेहतर सर्विस देने के साथ-साथ उनके साथ अच्छे व्यवहार के लिए कॉर्बेट प्रशासन अपने कर्मचारियों खासकर रूम अटेंडेंट को बेसिक प्रशिक्षण दिलाएगा।

कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला, सुल्तान, खिनानौली, बिजरानी, ढेला, झिरना क्षेत्र में वन विश्राम गृह में देश-विदेश से पर्यटकों के अलावा नेता, मंत्री, न्यायाधीश व वरिष्ठ अधिकारी भी आते रहते हैं। ऐसे में रूम अटेंडेंट की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। यदि रूम अटेंडेंट आतिथ्य सत्कार में व्यवहार कुशल नहीं होंगे तो मेहमान के समक्ष भी गलत संदेश जाएगा।

कर्मचारी सीखेंगे आतिथ्य सत्कार के गुण

कॉर्बेट पार्क के वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि वन विश्राम गृह में तैनात 23 रूम अटेंडेंट को रामनगर के बसई गांव में स्थित रिनेसां कॉलेज ऑफ होटल मैनेजमेंट से आतिथ्य सत्कार की महत्वपूर्ण व व्यावहारिक जानकारियों का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। यह प्रशिक्षण 30, 31 अक्टूबर व एक नवंबर को सुबह दस से शाम चार बजे तक चलेगा।

ये जानकारी सीखेंगे

रूम अटेंडेंट रिनेसां कॉलेज के एमडी आलोक गुसाई ने बताया कि रूम अटेंडेंट को कमरा तैयार करने, बेड, चादर, तकिया आदि रखने, पानी, चाय व खाना सर्व करने, फ्रंट आफिस में स्वागत करने, किचन व बाथरूम की व्यवस्था, मेहमानों से बात करने, वीआईपी गेस्ट को सर्विस देने आदि की व्यावहारिक जानकारी दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button