नगर पालिका अध्यक्ष ने मांगा स्पष्टीकरण – लापरवाही पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी

पीलीभीत | 30 अगस्त 2025
नगर पालिका परिषद पीलीभीत की अध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल ने हाल ही में अखबारों में प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेते हुए अवर अभियंता (जेई) जलकल, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक तथा अवर अभियंता (जेई) सिविल से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश जारी किए हैं। अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि यदि तय समय में जवाब नहीं मिला तो विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
प्रेस में प्रकाशित खबर “जल नहीं, जहर पिला रही है पालिका” के संदर्भ में अध्यक्ष ने जेई जलकल से जवाब मांगा है।
डॉ. अग्रवाल ने कहा—
“यह अत्यंत खेदजनक एवं आपराधिक लापरवाही है। नागरिकों को शुद्ध व सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना जल आपूर्ति विभाग की पहली जिम्मेदारी है।”
उन्होंने तीन दिन के भीतर यह बताने को कहा है कि भविष्य में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की ठोस कार्ययोजना क्या होगी।
“4 घंटे में 5 मिली मीटर बारिश, तालाब बनी सड़कें” शीर्षक से प्रकाशित समाचार पर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
अध्यक्ष ने कहा कि इस खबर से नगर पालिका की छवि धूमिल हुई है, इसलिए संबंधित अधिकारी तीन दिन में जवाब प्रस्तुत करें।
“बारिश में गिरी 36 लाख से बना रहे नाले की 20 मीटर लंबी दीवार” समाचार को लेकर जेई सिविल से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
पालिका अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने वर्षा ऋतु में निर्माण कार्य रोकने के आदेश दिए थे, फिर भी आदेश की अवहेलना की गई।
अध्यक्ष ने पूछा कि—
“भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न हो इसके लिए क्या ठोस कदम उठाए जाएंगे?”
स्पष्टीकरण की प्रतिलिपि अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद पीलीभीत को भी भेजी गई है।
अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि नगर की मूलभूत सुविधाओं से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई तय है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601