नगर निकाय चुनाव – 2023 भाजपा से अनिल गेरा ने किया आवेदन
बरेली / आंवला : भारतीय जनता पार्टी से अध्यक्ष पद हेतु पहले तो 18 लोगों ने आवेदन किये लेकिन आरक्षण की स्थिती स्पष्ट होने के बाद दावेदारों की संख्या में कमी आई है रविवार को आवेदन करने की तिथि समाप्त हो गई आज आवेदन करने वालों में भाजपा आंवला संगठन के जिले के कोषाध्यक्ष एवं प्रमुख व्यवसायी अनिल कुमार गेरा ने भाजपा कार्यालय पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह को अपना आवेदन सौंप कर अपना आशीर्वाद मांगा तो वहीं जिलाध्यक्ष वीरसिंह पाल के निवास पर जाकर अध्यक्ष पद हेतु अपनी दावेदारी को बार पुनः दोहराया
इसी प्रकार श्री गेरा द्वारा जिला प्रभारी मण्डल अध्यक्ष को भी अपना आवेदन प्रस्तुत किया गया श्री गेरा ने बताया यदि पार्टी में उन पर भरोसा जताते हुये पार्टी का सिम्बल प्रदान किया तो वह निश्चित रूप से संगठन को एक बढ़ी जीत दिलाने की दिशा में काम करेगें और आंवला नगर पालिका परिषद को एक मॉडल नगर पालिका के रूप में प्रदेश में सर्वोच्च स्थान दिलाने की दिशा में प्रयास होगा।
उल्लेखनीय है श्री गेरा नगर के प्रमुख शिक्षक स्व. लीलाधर गेरा के बड़े पुत्र है श्री गेरा अपने व्यवहार कुशल के कारण अपनी अलग पहचान रखते हैं पार्टी के लोगों का मानना भी है कि यदि गेरा का चयन होता है तो यह पार्टी के लिये तुरूप का पत्ता साबित होगें।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601