Uncategorized

बिहटा में माइनिंग टीम हमले का मामला; आरोपियों के परिजनों ने थाने में कि‍या हंगामा, जांच करने पहुंचे खनन मंत्री

Mining Team Attack Case बीते एक दिन पूर्व सोमवार को बिहटा-परेव मुख्य मार्ग में लेखनटोला के समीप बालू माफिया के गुर्गों ने खनन अधिकारी और पुलिस बल पर हमला कर दि‍या था इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

बीते एक दिन पूर्व सोमवार को बिहटा-परेव मुख्य मार्ग में लेखनटोला के समीप बालू माफिया के गुर्गों ने खनन अधिकारी और पुलिस बल पर हमला कर दि‍या था, इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

पुलिस ने छापेमारी कर करीब चार दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर करीब तीन दर्जन अवैध बालू वाहन भी जब्‍त किए। इस संबंध में बिहटा थाने में चार अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।

जिला खनन पदाधिकारी ने दी लिख‍ित शिकायत

इस संबंध में बिहटा थाना में जिला खनन पदाधिकारी कुमार गौरव ने लिखित शिकायत देकर गिरफ्तार 45 अभियुक्त सहित एक दर्जन ज्ञात एवं करीब चार दर्जन अज्ञात पर मामला दर्ज करवाया है। वहीं 35 अवैध बालू लोडेड वाहन को जब्‍त कर जुर्माने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।

गिरफ्तार लोगों में ये हैं शामिल

छापड़ा के मढ़ौरा निवासी 1.शैलेश कुमार, 2. सीतामढ़ी के पसौनी निवासी नवीन महतो 3. बिहटा के लेखन टोला निवासी अमन कुमार, 4.नितीश राय, 5. बिहटा परेव निवासी राहुल कुमार, 6. रंजीत कुमार, 7.धीरज कुमार, 8.गोबिंद मांझी,9.राज कुमार यादव,10. रौशन कुमार,11. गोबिंद मुसहर, 12.मनोज कुमार,13. रघुनाथ प्रसाद,14.विश्वनाथ प्रसाद,15. गुड्डू साव,16.रॉकी कुमार,17. माधोपुर निवासी मो सब्बीर हैं।

18. बिहटा के बेला निवासी अरबिंद कुमार,19. बिहटा के सिकंदर पुर निवासी प्रकाश कुमार,20.देवेन्द्र प्रसाद,21.बिहटा के बेदौली निवासी रवि रंजन कुमार,22.भीम कुमार,23.मनेर के महिनावा निवासी शैलेश कुमार,24. बिक्रम ,कनपा के कटारी निवासी मिथलेश कुमार,25.मितरंजन कुमार,26.मोरियामा निवासी सौरभ कुमार ,27.बिहटा के पकड़ी निवासी राजेश कुमार

इधर, ये लोग भी बनाए गए अभियुक्‍त

28. फुलवारी के नया टोला निवासी मो मुस्तकीम, 29.भोजपुर के कोईलवर न्यू कॉलनी निवासी गोपाल प्रसाद गौड़,30.भोजपुर मुफस्सिल निवासी हरे कृष्णा प्रसाद, 31.सोनू कुमार, 32.भोजपुर के बड़हरा निवासी सुबोध कुमार, 33.दरभंगा के छपराड़ धर मठ निवासी तुलसी साहनी, 34.शम्भू साहनी, 35.वैशाली के गोरौल निवासी मो सोहेल आलम, 36. अरवल के किंजर निवासी अमरेश कुमार, 37.प्रमोद कुमार, 38. दनियावां के चक्रधारी निवासी गणेश बिंद, 39.अलावलपुर निवासी मुन्ना कुमार, 40.दरवेसी निवासी राजेश पासवान, 41. सीतामढ़ी के रुन्नी सैदपुर निवासी सुजीत कुमार, 42.फतुहा के परसा निवासी सुनील पासवान एवं 43.बिहटा के परेव निवासी विश्वनाथ साव आदि के रूप में की गई है।

वहीं, घटना के बाद फरार नामजद बिहटा के लेखन टोला निवासी संतोष यादव,शैलेश यादव,छोटू उर्फ़ बांगड़,रितेश यादव,संजय कुमार,राकेश यादव,बिहटा के परेव निवासी संजीत पासवान,बिठल पासवान,कारू सिंह,बिहटा के मौदही निवासी कमांडर,कोईलवर के सुरौधा निवासी मित्रजीत यादव ,सन्नी यादव सहित अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू है।

पुलिस ने की दर्ज मामलों की पुष्टि

इस संबंध में बिहटा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में कांड संख्या 369, 370, 371 एवं 372 चार अलग-अलग मामले दर्ज किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि अवैध बालू लदे करीब 35 वाहन जब्‍त हैं। उनपर कानूनी कार्रवाई करते हुए जुर्माना किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
Event Services