Food & Drinks
मसाला सोडा शिकंजी

सामग्री
- 100 ग्राम चीनी
- 2 नींबू
- 1 चम्मच रोस्टेड जीरा
- आवश्यकतानुसार आइस
- आवश्यकतानुसार सोडा वाटर
- 1/4 चम्मच Black Salt
कुकिंग निर्देश
- 1पहले पानी में चीनी घोल लें फिर नींबू ने चोर ले।
- 2उसके बाद जीरा काला नमक डालें स्वाद अनुसार और उसके बाद आइस क्रिस्टल डालें।
- 3फिर बाद में वाटर सोडा मिलाकर मिक्स करें और गिलास में डालकर सर्व करें।
- 4लोजी तैयार है हमारी मसाला सोडा शिकंजी पिए और पिलाएं।




