अम्बाला छावनी में 32 पार्कों का प्रबंधन सौंपा जाएगा रजिस्टर्ड सोसाइटियों को : कैबिनेट मंत्री अनिल विज
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी में नगर परिषद सीमा में पड़ने वाले पार्कों की देखरेख रजिस्टर्ड रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी करेगी ताकि उनका प्रबंधन बेहतर तरीके से किया जा सके।
श्री विज ने बताया कि अम्बाला छावनी में इस समय नगर परिषद के अधीन अलग-अलग स्थानों पर 32 पार्क है और इन्हीं पार्कों की देखरेख के लिए रजिस्टर्ड सोसाइटियां गठित की जाए ताकि उनका प्रबंधन बेहतर हो। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पार्क के रखरखाव के लिए सोसाइटियों को 4 रुपए प्रति स्क्वेयर मीटर की दर से प्रतिमाह नगर परिषद द्वारा राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि जहां-जहां पार्क है वहां स्थानीय स्तर पर रजिस्टर्ड रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटियों का गठन किया जाए और जोकि पार्कों का प्रबंधन संभाले। रजिस्टर्ड सोसाइटियां पार्कों का प्रबंधन संभालने के लिए नगर परिषद अम्बाला छावनी में आवेदन करें।
अम्बाला छावनी में अलग-अलग स्थानों पर 32 पार्क
गौरतलब है कि अम्बाला छावनी में इस समय 32 पार्क है जिनमें से सबसे प्रमुख सुभाष पार्क है। इसके अलावा अन्य पार्क भी हैं जहां प्रबंधन के लिए सोसाइटियों का गठन होगा। सुभाष पार्क के अलावा छावनी में इंदिरा पार्क है जबकि हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में कुल नौ पार्क हैं। सुभाष कालोनी में लाल मंदिर पार्क व पतांजलि पार्क, लाल कुर्ती बाजार पार्क, अम्बेडकर पार्क, मच्छी मोहल्ले में ईदगाह रोड पार्क, ग्वाल मंडल में पार्क, कुम्हार मंडी में पार्क, खटीक व दीना की मंडी में पार्क, ट्रिब्यून कालोनी में पार्क, डिफेंस कालोनी पार्क, अजीत नगर में पार्क, राम किशन कालोनी में पार्क, शास्त्री कालोनी में पार्क, रामपुर में कम्युनिटी सेंटर पार्क, हाउसिंग बोर्ड कालोनी में कम्युनिटी सेंटर पार्क, ग्रीन पार्क कालोनी में पार्क, पालम विहार में पार्क, बीसी बाजार में पार्क, सरसेहड़ी में पार्क, करधान में पार्क व रामपुर में पार्क स्थित है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601