GovernmentPolitics

“बंगाली पहचान पर ममता बनर्जी की रैली आज कोलकाता में”

कोलकाता, 16 जुलाई 2025 —
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज कोलकाता में एक विशेष रैली को संबोधित करेंगी, जिसमें वह बंगाली बोलने वालों को ‘बांग्लादेशी’ बताने की प्रवृत्ति के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराएंगी। उन्होंने इसे “संस्कृति और पहचान पर हमला” बताया है और कहा है कि इस तरह के बयान राजनीतिक ध्रुवीकरण को बढ़ावा देने के लिए दिए जा रहे हैं। रैली का उद्देश्य:मुख्यमंत्री का कहना है कि कुछ राजनीतिक दल और संगठन बंगाल की स्थानीय जनसंख्या — विशेष रूप से बंगाली भाषी मुस्लिम समुदाय — को संदेह की दृष्टि से देख रहे हैं और उन्हें “अवैध बांग्लादेशी” करार दे रहे हैं। यह बंगाली अस्मिता पर सीधा हमला है।ममता बनर्जी ने जनता से आह्वान किया है कि वे इस “भाषाई और सांस्कृतिक अपमान” के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हों।

ममता बनर्जी का बयान:

बंगाली होना कोई अपराध नहीं है। जो भी बंगाल में जन्मा है और इस माटी से जुड़ा है, वो बंगाली है — चाहे उसका धर्म कोई भी हो। हमें अपनी पहचान और संस्कृति को मिटने नहीं देना चाहिए।

राजनीतिक पृष्ठभूमि:

यह बयान ऐसे समय पर आया है जब हाल ही में कुछ विपक्षी नेताओं ने कहा कि बंगाल में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ लगातार बढ़ रही है और यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बनती जा रही है। इस पर टीएमसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि यह सिर्फ ध्रुवीकरण की राजनीति है।

आयोजन स्थल:

  • स्थान: ब्रिगेड परेड ग्राउंड, कोलकाता
  • समय: दोपहर 2 बजे
  • आमंत्रण: टीएमसी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनता को भी आमंत्रित किया गया है।

विपक्ष की प्रतिक्रिया:

भाजपा और अन्य विपक्षी दलों ने इसे “वोट बैंक की राजनीति” बताया है और ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दे को भी राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button