बार-बार नए जिले बनाने का झूठा वायदा कर रही है भाजपा सरकार
BJP government is repeatedly making false promises of creating new districts.
डबवाली, हांसी और असंध में लोग हुए एकजुट, धरने जारी
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश की जुमलेबाज भाजपा सरकार झूठे वायदे कर अब तक जनता को गुमराह करती आ रही है। अब सरकार प्रदेश में नए जिले बनाने का झुनझुना बजा रही है। गोहाना, हांसी, डबवाली, असंध को जिला बनाए जाने की मांग की जाती रही है, विधानसभा चुनाव का देखते हुए सरकार ने फिर से शिगुफा छेड़ दिया है पर नया जिला बनाने की सरकार की कोई मंशा दिखाई नहीं दे रही है, अगर भाजपा सरकार ने अपना वायदा पूरा न किया तो कांग्रेस की सरकार आने पर नए जिले बनाए जाएंगे।
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में 22 जिले है, कुछ और नए जिले बनाने की मांग की जाती रही है और इस मांग को लेकर जगह जगह लोग धरना प्रदर्शन कर रहे है। हांसी को जिला बनाने की मांग को लेकर कई सालों से लोग संघर्ष कर रहे है, कभी धरना प्रदर्शन होते है, ज्ञापन सौंपे जाते है पर लोगों को हर बार आश्वासन की घुट्टी पिला दी जाती है।उन्होंने कहा कि रानियां के लोग रानियां को उपमंडल बनाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करते आ रहे है, रानियां के अधिवक्ता इस मांग को लेकर कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं और आज भी उनका प्रदर्शन जारी है। रानियां नया उपमंडल बनाए जाने की शर्तो को पूरा करता है उस ओर सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हांसी भी जिला बनने की लगभग सभी शर्तों को पूरा कर रहा है। सोनीपत के गोहाना करनाल के असंध और गुरुग्राम के मानेसर को भी जिला बनाने की मांग उठ रही है। सरकार हांसी को जिला बनाकर उसमें हांसी के अलावा भिवानी का बवानीखेड़ा और हिसार का नारनौंद हलका भी शामिल कर सकती है। करनाल के असंध से विधायक शमशेर सिंह गोगी विधानसभा में कई बार असंध को जिला बनाने की मांग कर चुके हैं। सरकार ने अब नए जिलों के गठन के लिए एक नई कैबिनेट सब कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी जब तक अपनी रिपोर्ट पेश करेगी तब तक विधानसभा चुनाव हो चुके होंगे। उन्होंने कहा कि नए जिले बनाने को लेकर सरकार ने कोई ठोस कदम न उठाया तो कांग्रेस की सरकार आने पर नए जिले बनाए जाएंगे।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601