माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में शनिवार को स्वरांजलि म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
बरेली : कार्यक्रम में इंडियन आईडल सीजन 10 के विजेता सलमान अली ने बॉलीवुड गानों की प्रस्तुति दी। सलमान ने दर्शकों की फरमाइश पर उनके पसंदीदा गाने गाए। सलमान के गानों को सुनकर दर्शक खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए। छात्र-छात्राओं का उत्साह तो देखते ही बन रहा था। दर्शक सलमान के साथ एक सेल्फी लेने की होड़ में लगे रहे। बॉलीवुड अभिनेता हेमंत चौधरी ने भी अपनी मधुर आवाज से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। टेलीविजन अदाकारा टीना एन फिलिप और उनके साथ निखिल शर्मा ने विभिन्न गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। अभिनेता हेमंत और टीना ने एक बार फिर बरेली आने की इच्छा व्यक्त की। एंकर लीशा तोमर का अंदाज भी सभी दर्शकों को लुभाता रहा। देर रात तक लोगों ने कार्यक्रम का आनंद लिया। इस दौरान शहर के आला अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे। प्रबंधक डॉ सौरभ अग्रवाल और मैनेजिंग डायरेक्टर चंदना अग्रवाल ने सभी का पटका पहनाकर स्वागत किया। विद्यालय के चेयरमैन डॉ शैलेंद्र कुमार टमोटिया, उनकी पत्नी डॉ विभा रानी टमोटिया, फाउंडर ट्रस्टी नीता गुप्ता, नूतन गुप्ता, प्रधानाचार्य डॉ प्रियंका सरकार आदि मौजूद रहे।
इंडियन आइडल 10 जीतने के बाद सलमान अली की किस्मत बदल गई। आज भी उस दिन को सलमान अली अपने जीवन का सबसे यादगार दिन कहते हैं। मीडिया से बात करते हुए सलमान ने कहा कि रियलिटी शो गीत-संगीत की दुनिया में आईपीएल की तरह हैं। जिस तरह से आईपीएल आने के बाद क्रिकेट में नई नई
प्रतिभाएं आगे आई हैं, वैसे ही रियलिटी शो से नई प्रतिभाएं आगे आ रही हैं। छोटे शहरों में रहने वाले संसाधनविहीन युवाओं के लिए भी यहां अच्छा अवसर है। उभरते हुए गायकों को टिप्स देते हुए सलमान ने कहा कि किसी भी गायक को अपनी ओरिजिनल आवाज पर भरोसा रखना चाहिए। किसी भी मशहूर सिंगर की नकल करके लंबे समय तक संगीत की दुनिया में टिकना आसान नहीं है। बरेली को लेकर उन्होंने कहा कि यह एक शानदार शहर है। ‘झुमका गिरा रे’ गाने के माध्यम से शहर के बारे में काफी कुछ सुना था। आज यहां आकर अच्छा महसूस हुआ। लोगों ने जिस अनुशासन और उत्साह के साथ में पूरे कार्यक्रम में शिरकत की, उससे साफ है कि यहां के लोगों को गीत संगीत की पूरी समझ है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601