लखनऊ: उज्जीवन बैंक ने बनाई 42 फीट लंबी फूलों की राखी

लखनऊ, अगस्त 2025। रक्षा बंधन के पर्व को खास और यादगार बनाने के लिए उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) ने राजधानी लखनऊ के फन रिपब्लिक मॉल में 42 फीट लंबी फूलों की राखी बनाकर लोगों का मन मोह लिया। ‘थ्रेड ऑफ ट्रस्ट, बॉन्ड फॉर लाइफ’ नाम से शुरू हुई इस अनोखी पहल का शुभारंभ 8 अगस्त को हुआ, जो दो दिनों तक रंगीन गतिविधियों और सांस्कृतिक उत्साह के साथ जारी रही।
यह देश का सबसे बड़ा इनडोर फ्लोरल राखी इंस्टॉलेशन माना जा रहा है, जो 12×12 फीट (144 वर्ग फीट) क्षेत्र में फैला है और लगभग 150 किलो प्राकृतिक फूलों से तैयार किया गया है। रंग-बिरंगे फूलों की डिजाइन से सजी यह राखी परंपरा, प्रकृति और कला का सुंदर संगम प्रस्तुत करती है, जो भाई-बहन के रिश्ते की पवित्रता और रक्षा बंधन की भावना को जीवंत कर रही है।
इवेंट के दौरान मॉल में कई आकर्षक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें ‘राखी बनाने’ की वर्कशॉप, ‘भाई-बहन की जोड़ी’ प्रतियोगिता, ‘मैसेज फॉर सिबलिंग’ वॉल, और भाइयों की ओर से ‘मेक-अ-विश’ जैसी पहलें शामिल रहीं। इन गतिविधियों का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि भाई-बहन के रिश्तों को और मजबूत करना तथा लोगों को इस त्योहार के महत्व से जोड़ना था।
बैंक प्रतिनिधियों के अनुसार, इस पहल के पीछे मकसद केवल त्योहार मनाना नहीं, बल्कि भरोसे और रिश्तों की वह नींव मजबूत करना है जो वित्तीय सेवाओं से आगे जाकर समुदाय को जोड़ती है। फन रिपब्लिक मॉल के व्यस्त और जीवंत माहौल में यह इंस्टॉलेशन और आयोजन लोगों के लिए एक यादगार अनुभव साबित हुआ, जिसने स्थानीय जागरूकता बढ़ाने और सांस्कृतिक बंधन को गहरा करने में अहम भूमिका निभाई।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601