Live Event

लखनऊ में ‘एलीट गाला नाइट’ का भव्य आयोजन, मिलेनियम प्लेस बनेगा न्यू ईयर सेलिब्रेशन का केंद्र

लखनऊ | दिसंबर
नववर्ष 2026 के स्वागत को लेकर राजधानी लखनऊ में जश्न का माहौल है। इसी कड़ी में Fame Life Production एवं Neverest Media द्वारा ‘Elite GALA Night – New Year Party 2025’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 31 दिसंबर 2025 को रात 8:30 बजे से 1 जनवरी 2026 को सुबह 1:00 बजे तक आयोजित होगा।

यह आयोजन लखनऊ के अल्ट्रा-लक्ज़री बिस्ट्रो एंड बार ‘JanatX’, 7वीं मंज़िल, मिलेनियम प्लेस, अंसल गोल्ड सिटी (गोल्फ सिटी), लखनऊ में होगा। करीब 22,000 वर्गफुट में फैला यह स्थान भव्य सजावट और प्रीमियम सुविधाओं के लिए जाना जाता है।

आयोजकों के अनुसार, इस खास रात में मेहमानों के लिए अनलिमिटेड स्नैक्स और डिनर (शाकाहारी व मांसाहारी), अनलिमिटेड कॉकटेल व मॉकटेल, डीजे नाइट और लाइव ढोल, शानदार न्यू ईयर काउंटडाउन तथा कॉम्प्लिमेंट्री नेल आर्ट जैसी विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

कार्यक्रम के लिए विभिन्न श्रेणियों में प्रवेश पास रखे गए हैं।

  • फीमेल स्टैग: ₹2999
  • मेल स्टैग: ₹4999
  • कपल स्टैग: ₹5999
  • VVIP टेबल (4 सीटर): ₹25,000

इसके साथ ही आयोजकों ने अर्ली बर्ड ऑफर की भी घोषणा की है। 25 दिसंबर से पहले पास बुक कराने पर क्रिसमस पार्टी कॉम्प्लिमेंट्री दी जाएगी। कार्यक्रम में लड़कों के लिए लिमिटेड शॉट्स जबकि लड़कियों के लिए अनलिमिटेड शॉट्स की व्यवस्था रहेगी, साथ ही भोजन पूरी तरह अनलिमिटेड होगा। खास बात यह है कि एक ही पास में दो पार्टियों का आनंद लेने का अवसर मिलेगा।

आयोजकों ने यह भी स्पष्ट किया है कि इवेंट वाले दिन स्थल पर टिकट की कीमतें अधिक होंगी, इसलिए समय रहते बुकिंग कराने की सलाह दी गई है।

पास बुकिंग के लिए संपर्क:
📞 6307339833 | 97939 88888

‘Elite GALA Night’ लखनऊ में नए साल के स्वागत के लिए एक शाही, यादगार और भव्य आयोजन बनने जा रहा है, जहां संगीत, स्वाद और जश्न का अनोखा संगम देखने को मिलेगा।

Related Articles

Back to top button