Exhibition

लखनऊ में बुटीक एंड वेडिंग एक्सपो का भव्य आयोजन, 31 जनवरी से शुरू

लखनऊ: शहर के फैशन, लाइफस्टाइल और ज्वेलरी प्रेमियों के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में “बुटीक एंड वेडिंग एक्सपो – जनवरी 2026 लखनऊ संस्करण” का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य प्रदर्शनी शनिवार, 31 जनवरी 2026 से रविवार, 1 फरवरी 2026 तक आयोजित होगी। आयोजन स्थल होटल क्लार्क्स अवध, लखनऊ निर्धारित किया गया है।आयोजकों के अनुसार, वर्ष 2003 से निरंतर आयोजित हो रहा यह एक्सपो इस बार अपने 61वें ग्रैंड एडिशन के साथ लौट रहा है। इसे लखनऊ का सबसे विश्वसनीय और प्रीमियम लाइफस्टाइल, फैशन एवं ज्वेलरी एग्ज़ीबिशन माना जाता है। प्रदर्शनी में विंटर और वेडिंग स्पेशल कलेक्शन को विशेष रूप से प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें नामी बुटीक, फैशन डिजाइनर, ज्वेलरी ब्रांड्स और लाइफस्टाइल से जुड़े प्रतिष्ठित स्टॉल शामिल होंगे।यह एक्सपो न केवल ब्रांड्स को प्रीमियम ग्राहकों तक पहुंचने का अवसर प्रदान करेगा, बल्कि खरीदारी के शौकीनों के लिए भी एक बेहतरीन अनुभव साबित होगा। आयोजकों ने बताया कि सीमित स्टॉल उपलब्ध हैं और बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।प्रदर्शनी में भाग लेने या अधिक जानकारी के लिए इच्छुक लोग 9839215277 एवं 7905619030 पर संपर्क कर सकते हैं। आयोजकों को उम्मीद है कि यह आयोजन एक बार फिर लखनऊ के सामाजिक और व्यावसायिक कैलेंडर का प्रमुख आकर्षण बनेगा।

Related Articles

Back to top button