लखनऊ म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने लॉन्च किया नया ऐप — “Lucknow One”

अब निर्माण और विध्वंस कचरे का होगा स्मार्ट निपटान
लखनऊ। शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में लखनऊ नगर निगम ने एक नई पहल की है। नगर निगम ने “Lucknow One” नामक मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से अब निर्माण एवं विध्वंस (C&D) कचरे को वैज्ञानिक और सुरक्षित तरीके से निपटाने की सुविधा मिलेगी।
इस ऐप का उद्देश्य शहर में फैले निर्माण मलबे को नियंत्रित करना और अवैध रूप से फेंके जाने वाली सामग्री पर रोक लगाना है। नगर निगम ने इसके लिए आठ निर्दिष्ट सेकेंडरी कलेक्शन पॉइंट्स बनाए हैं, जहां नागरिक अपने घर या निर्माण स्थल का मलबा जमा कर सकेंगे।
- उपयोगकर्ता अपने निकटतम कलेक्शन पॉइंट की जानकारी सीधे ऐप के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।
- ऐप में मलबा निपटाने के दिशा-निर्देश और शुल्क संबंधी जानकारी दी गई है।
- नागरिक शिकायत या सुझाव भी “Lucknow One” ऐप पर दर्ज कर सकेंगे।
- ऐप Google Play Store और Apple App Store दोनों पर उपलब्ध है।
लखनऊ म्युनिसिपल कमिश्नर गौरव कुमार ने बताया कि,“Lucknow One शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। इस ऐप के जरिए हम निर्माण मलबे के अवैध निपटान को रोकने में सफल होंगे।”वहीं, मेयर सुषमा खारवाल ने कहा,“यह पहल सिर्फ सफाई व्यवस्था नहीं, बल्कि एक सस्टेनेबल और स्मार्ट लखनऊ की दिशा में बड़ा कदम है। हमारा लक्ष्य नागरिकों को स्वच्छता मिशन का सहभागी बनाना है।”नगर निगम ने हाल ही में हरिकंशगढ़ी, मोहनलालगंज क्षेत्र में C&D वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया है, जिसकी क्षमता 300 टन प्रतिदिन है। इस प्लांट में आधुनिक “Wet Processing Technology” के माध्यम से निर्माण मलबे को पुनः उपयोग योग्य सामग्रियों — जैसे ईंट, टाइल और ब्लॉक — में बदला जा रहा है।नगर निगम का कहना है कि “Lucknow One” ऐप और इस प्रोसेसिंग यूनिट के संयुक्त प्रयास से आने वाले महीनों में लखनऊ को एक “Zero Dump City” बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601