State NewsUttar Pradesh

लखनऊ नगर निगम ने विश्व शौचालय दिवस पर किए नए सार्वजनिक शौचालयों का शुभारंभ

स्वच्छता कर्मियों का हुआ सम्मान, महिलाओं के लिए ‘पिंक टॉयलेट’ भी खोले गए

लखनऊ। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर लखनऊ नगर निगम (LMC) ने शहर के कई ज़ोन में नए सार्वजनिक शौचालयों का उद्घाटन किया। मेयर सुशमा खर्कवाल ने चौक स्टेडियम के पास नए निर्माणाधीन शौचालय का फीता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित भी किया गया।

नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, हज़रतगंज, कृष्णा नगर, महात्मा गांधी वार्ड और ज़ोन-8 सहित शहर के कई इलाकों में आधुनिक सुविधाओं वाले शौचालय खोले गए। निगम ने बताया कि यह पहल शहर की स्वच्छता रैंकिंग को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस मौके पर महिला सुरक्षा व सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष ‘पिंक टॉयलेट’ भी शुरू किए गए, जिनमें सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन, बेबी फीडिंग रूम और टच-लेस फ्लशिंग जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं।

नगर निगम ने बताया कि लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में कुल 150 नए सार्वजनिक शौचालय लोकार्पित किए गए हैं। संस्था ने स्वच्छता और हाइजीन के प्रति आम जनता को जागरूक करने पर भी ज़ोर दिया।

मेयर सुशमा खर्कवाल ने कहा, “उपलब्ध और स्वच्छ सार्वजनिक शौचालय स्वास्थ्य के साथ-साथ शहर की स्वच्छता रैंकिंग को बढ़ाने में निर्णायक भूमिका निभाते हैं। नगर निगम इस दिशा में और भी काम करता रहेगा।”

Related Articles

Back to top button