Government
लखनऊ – मायावती की अध्यक्षता में बसपा पदाधिकारियों की अहम बैठक

लखनऊ, 16 अक्टूबर 2025: आज बसपा सुप्रीमो मायावती की अध्यक्षता में बहुचर्चित बैठक का आयोजन प्रदेश कार्यालय, लखनऊ में किया गया। यह बैठक कांशीराम परिनिर्वाण दिवस के बड़े कार्यक्रम के बाद हो रही है, जिसमें पार्टी की रणनीतियों और आगामी गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी।
पार्टी कार्यालय पर बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। कई प्रदेशों से भी कार्यकर्ता बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे।
जानकारी के अनुसार, बैठक में पार्टी की आगामी रणनीति, संगठनात्मक सुधार और आगामी चुनावी तैयारियों पर विशेष जोर दिया जाएगा।
बसपा कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं की भीड़ और पदाधिकारियों की उपस्थिति इस बैठक की महत्ता को दर्शाती है।




