State NewsUttar Pradesh

लखनऊ | पुलिस मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दीप्ति शर्मा का भव्य स्वागत

अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी दीप्ति शर्मा का आज पुलिस मुख्यालय, गोमतीनगर विस्तार में पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने और उनके प्रदर्शन की सराहना को लेकर उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला।

स्वागत समारोह में दीप्ति शर्मा ने कहा कि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराना महिला खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा चुनौतीपूर्ण क्षण था। उन्होंने बताया कि प्रतिभावान लड़कियों को आगे बढ़ने के लिए परिवार के मजबूत सहयोग की अत्यधिक आवश्यकता होती है, ताकि वे समाज के लिए अपनी भूमिका निभा सकें।

पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने दीप्ति शर्मा की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि वह एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं, जिनके नाम कई विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने 188 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं विश्व कप में 215 रन और 22 विकेट लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। डीजीपी ने कहा कि दीप्ति शर्मा ने अपने खेल से पुलिस परिवार का नाम गौरवान्वित किया है।

Related Articles

Back to top button