लखनऊ में रंगों का महाकुंभ: ‘ब्लास्ट ऑफ कलर्स 3.0’ होली फेस्ट का भव्य आयोजन


लखनऊ।
राजधानी लखनऊ में होली के पर्व को और भी यादगार बनाने के लिए ‘ब्लास्ट ऑफ कलर्स 3.0’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 28 फरवरी, 1 और 2 मार्च 2026 को जनवेश्वर मिश्र पार्क, गोमती नगर (गेट नंबर-5) में आयोजित होगा। आयोजकों के अनुसार यह फेस्ट दोपहर 1 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा।इस होली फेस्ट में रंगों के साथ-साथ लाइव म्यूज़िक, पावर डीजे, डांस एरीना, बार काउंटर, ऑथेंटिक ठंडाई, ऑर्गेनिक रंग और स्वादिष्ट फूड स्टॉल्स की विशेष व्यवस्था की गई है। आयोजक इसे लखनऊ का सबसे बड़ा होली फेस्ट बता रहे हैं।कार्यक्रम के लिए अर्ली बर्ड टिकट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बुक माय शो, डिस्ट्रिक्ट (ज़ोमैटो), ग्रैब माय स्पॉट और ऑलइवेंट्स पर उपलब्ध हैं। टिकट की शुरुआती कीमत ₹199 रखी गई है, जबकि आयोजकों ने बताया कि जनवरी के बाद टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी।आयोजकों ने शहरवासियों से अपील की है कि वे समय रहते अपने टिकट बुक कर इस रंगारंग आयोजन का हिस्सा बनें। कार्यक्रम से संबंधित टिकट, स्टॉल बुकिंग और स्पॉन्सरशिप के लिए संपर्क नंबर भी जारी किए गए हैं।





