Education

लखनऊ वार्षिकोत्सव: जीसस एंड मेरी इंटर कॉलेज ने मनाए स्थापना के 36 वर्ष

लखनऊ।
लखनऊ स्थित जीसस एंड मेरी इंटर कॉलेज ने अपने स्थापना के 36 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज भव्य वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की संस्थापक एवं मुख्य अतिथि प्रोमीला उत्तम जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर प्रोमीला उत्तम जी ने विद्यालय के प्रबंधन तंत्र एवं शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के सफल आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि जीसस एंड मेरी इंटर कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है और ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नैतिकता और सामाजिक मूल्यों का विकास करते हैं।

मुख्य अतिथि ने विद्यालय द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कार्यक्रम को नैतिकता एवं सामाजिकता की दृष्टि से पूर्णतः सफल बताया और विद्यालय के प्रबंधन को भविष्य में भी इसी प्रकार के रचनात्मक एवं प्रेरणादायक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग एवं रोचक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। नृत्य, संगीत और नाट्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इसके अतिरिक्त लकी ड्रॉ का आयोजन भी किया गया, जिसने कार्यक्रम में विशेष आकर्षण जोड़ा।

छात्रों की प्रस्तुतियों की रोचकता एवं कलात्मकता ने वहाँ उपस्थित बड़ी संख्या में आए अभिभावकों एवं अतिथियों का मन मोह लिया। पूरे समारोह का वातावरण उत्साह, उल्लास और गौरव से परिपूर्ण रहा।

Related Articles

Back to top button