Uncategorized

15 को ही भगवान राम ने कांग्रेस नेताओं को अयोध्या बुलाया है, कांग्रेस नेता जाएंगे अयोध्या, कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में प्रदेश के सभी जिलों से कांग्रेस नेता पहुंचेंगे रामलला के दर्शन करने I

बरेली : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया की 15 जनवरी को खरमास के समाप्त होते ही कांग्रेस नेता अयोध्या में भगवान रामलला के दर्शन करेंगे,प्रदेश भर से सभी नेता 15 तारीख को अयोध्या पहुंच रहे हैं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में पूरे प्रदेश से कांग्रेस नेता अयोध्या पहुंचेंगे,
अंशू अवस्थी ने बताया की सभी राष्ट्रीय एवं वरिष्ठ नेता व प्रदेश भर से आए कांग्रेस नेता कार्यकर्ता अयोध्या पहुंचकर सरयू नदी में स्नान करेंगे, उसके बाद भगवान रामलला के मंदिर पहुंचकर दर्शन और पूजन करेंगे, एवं उसके बाद हनुमानगढ़ी पहुंचकर हनुमान जी के भी दर्शन करेंगे,
संवाददाता से बात करते हुए अंशू अवस्थी ने कहा कि भगवान राम में हम सभी की आस्था है, 22 तारीख का कार्यक्रम भाजपा द्वारा आयोजित है, भाजपा लोगों को निमंत्रण के नाम पर राजनीति कर रही है, सनातन धर्म के सबसे बड़े प्रमुख चारों शंकराचार्य इतने विशाल कार्यक्रम में इसीलिए नहीं आ रहे हैं क्योंकि भाजपा ने राजनीतिक बना दिया है,

अंशु अवस्थी ( वरिष्ठ प्रवक्ता उत्तर प्रदेश, कांग्रेस )


अंशू अवस्थी ने कहा कि मंदिर का पूजन मूर्ति का स्थापना का अधिकार साधु संतो को है न कि राजनैतिक पद पर बैठे प्रधानमंत्री को, भाजपा राजनीतिक सत्ता, आर्थिक सत्ता के बाद धर्म को भी अपने अनुसार चलाने के लिए धार्मिक सत्ता पर कब्जा करना चाहती है , साधु संतों पर शासन करना चाहती है जो की पूरी तरीके से अन्यायपूर्ण है , हमें अपनी आस्था और धर्म के लिए बीजेपी से प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है, भगवान राम का भव्य और विशाल मंदिर बन रहा है शीघ्र पूर्ण हो हम सभी 15 को रामलला के दर्शन हेतु अयोध्या पहुंच रहे 

Related Articles

Back to top button
Event Services