Haryana

भाजपा सरकार में कानून और स्वास्थ्य व्यवस्था का हुआ बुरा हाल – दुष्यंत चौटाला

Law and health system is in bad condition under BJP government - Dushyant Chautala

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मौजूदा हरियाणा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले चार महीने में हरियाणा का हाल बद से बदतर कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद जो बदमाश पहले प्रदेश छोड़कर चले गए थे वो वापिस आ गए है इसलिए अपराधियों पर लगाम न लगाने की वजह से दिनों-दिन अपराध की घटनाएं बढ़ रही है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ऐसा लगता है कि जैसे भाजपा सरकार बदमाशों को शह दे रही हो। शनिवार को पूर्व डिप्टी सीएम उचाना में पत्रकारों से रूबरू थे।

पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में न केवल कानून व्यवस्था का बुरा हाल हुआ है बल्कि स्वास्थ्य सेवाएं भी ठप पड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले प्राइवेट अस्पताल, फिर सरकारी डॉक्टर और अब हजारों एनएचएम कर्मियों की हड़ताल के कारण लोग सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रह रहे है। दुष्यंत चौटाला ने पानीपत में एंबुलेंस ड्राइवर न मिलने के कारण जच्चा-बच्चा की मौत की घटना की निंदा की और कहा कि भाजपा सरकार की लापरवाही के कारण आज लोगों को न केवल परेशान होना पड़ रहा है बल्कि अपनी जान भी गंवानी पड़ रही है।

पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि हरियाणा की जनता की राजनीतिक समझ अच्छी है और प्रदेश के लोग एक ही बात देखते है कि हरियाणा के हितों की लड़ाई कौन लड़ सकता है ? वहीं उन्होंने भाजपा के केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह के धरने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गुरुग्राम में कचरे के ढेर होने के कारण स्थानीय लोगों पर ज्यादा असर पड़ रहा है और दस साल से सिर्फ कचरे से बिजली और खाद बनाने की बातें ही की जा रही है, इसका स्थाई समाधान करना चाहिए। उचाना हलके के जनसंपर्क अभियान के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कई गांवों का दौरा किया। उन्होंने जेजेपी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से मिलकर उनका हालचाल जाना और उनसे विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट का आह्वान किया।

Related Articles

Back to top button