National

चीन में पड़ी कोरोना वैक्सीन की कमी, दूसरी डोज के लिए जनता परेशान

पूरे विश्व को कोरोना महामारी देकर सबसे पहले वैक्सीन तैयार करने वाले चीन में ही कई स्थान पर अब वैक्सीन की कमी हो रही है। यहां जनता वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए परेशान हो है। यह जानकारी सरकारी मीडिया ने दी है। चीन में पिछले कुछ दिनों से अचानक वैक्सीन की उपलब्धता में कमी आई है। जून तक सप्लाई सामान्य होने की जानकारी दी जा रही है। सरकार पिछले सात दिनों से हर रोज 33 लाख वैक्सीन के डोज लगवा रही है। पहले यह संख्या 43 लाख थी। वैक्सीनेशन की योजना देखने वाले झेंग झोंगवे ने ग्लोबल टाइम्स को बताया कि वर्तमान में घरेलू उपयोग के लिए वैक्सीन डोज में कुछ कमी आई है।

यह कमी मई या जून के तक दूर कर ली जाएगी। झेंग ये नहीं बता सके कि वैक्सीन की यह कमी क्यों हो रही है और किन-किन स्थानों पर वैक्सीन की कमी चल रही है। जिन स्थानों पर वैक्सीन की कमी है, वहां पर दूसरी डोज लेने वालों को ज्यादा दिक्कत हो रही है। चीन में पहली डोज के आठ सप्ताह के बाद दूसरी डोज लगाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button
Event Services