कोविड – 19 की चपेट में आई बिग बॉस की ये प्रसिद्ध कंटेस्टेंट, पोस्ट शेयर कर फैंस से की ये अपील
देश के सबसे बड़े और चर्चित टीवी शो बिग बॉस 14 का भाग रहीं फाइनलिस्ट प्रतियोगी निक्की तंबोली शुक्रवार प्रातः कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। बीएमसी के नियमों को ध्यान में रखते हुए उन्हें घर में ही क्वारनटीन किया गया है। उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग पोर्टल ट्विटर पर ट्वीट करके अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर प्रशंसकों के साथ शेयर की है। निक्की ने लिखा, “मैं आज प्रातः कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूँ।”
उन्होंने लिखा, “मैं सेल्फ क्वारनटीन हूं तथा चिकित्सकों के सुझाव पर सभी प्रिकॉशन्स व दवाएं ले रही हूं। पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे कांटेक्ट में रहे हैं उनसे मैं आग्रह करना चाहती हूं कि वो भी अपनी जांच करा लें। मैं हमेशा आपके प्यार और सपोर्ट की शुक्रगुजार रहूंगी। प्लीज आप लोग सुरक्षित रहें, हमेशा अपने मास्क पहनें, अपने हाथों को निरंतर सैनिटाइज करते रहें तथा सामाजिक दुरी का पालन करें। प्यार करें और खुश रहें।”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निक्की तंबोली बिग बॉस सीजन 14 में अपने प्रदर्शन के लिए बहुत चर्चा में रही थीं। उन्होंने कई टास्क बेहतरीन तरीके से किए और अपनी योजना व परफॉर्मेंस के चलते वह शो के फिनाले एपिसोड तक पहुंच पाने में सफल रहीं। शो के फिनाले एपिसोड तक पहुंचने के बाद भी हालांकि निक्की तंबोली ये सीजन नहीं जीत पाईं तथा रुबीना दिलैक इस सीजन की विजेता बनीं। निक्की तंबोली शीघ्र ही आगामी म्यूजिक वीडियो में दिखाई देगी। ये उनका म्यूजिक वीडियो डेब्यू होगा।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601