Uttar Pradesh

ब्लाक परिसर फरीदपुर में मासिक किसान पंचायत संपन्न,

Monthly Kisan Panchayat concluded in Block Complex Faridpur,

बरेली : भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी की मासिक किसान पंचायत ब्लाक परिसर फरीदपुर में आयोजित की गई जिसमें 7 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार फरीदपुर एवं एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी फरीदपुर को सौंपा गया इस अवसर पर पीतांबरपुर रेलवे ओवर ब्रिज को वाई शेप में बनाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया इसके अलावा पंचायत में लाइन पार मठिया स्थित घरों के ऊपर गुजर रही 11 हजार बोल्टेज की जर्जर लाइन को शिफ्ट कराने एवं फतेहगंज पूर्वी से बांडिया खुर्द को जाने बाली जर्जर बिजली लाइन को ठीक कराए जाने की मांग की गई साथ ही पचोमी स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में श्रमिकों से 8 घंटे की जगह 12 घंटे काम कराए जाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाए जाने एवं खल्लपुर में मिट्टी कटान से क्षतिग्रस्त पुल पर आवागमन प्रभावित होने का मुद्दा भी जोर शोर से उठाया गया पंचायत में यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष करन सिंह यादव ने सभी मांगों पर जल्द विचार करने की बात कही अन्यथा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किए जाने की बात कही गई इस मासिक किसान पंचायत में राजीव कुमार को तहसील अध्यक्ष फरीदपुर नियुक्त किया गया I
पंचायत में जिला अध्यक्ष रामसिंह लोधी मंडल महासचिव कल्याण शर्मा मंडल सचिव रघुवीर सिंह उर्फ पप्पू जिला कोषाध्यक्ष कप्तान सिंह जिला सचिव हरीसरन तहसील उपाध्यक्ष रामनपाल उर्फ गुड्डू ब्लाक सचिव अहिवरन सिंह ब्लाक उपाध्यक्ष नरवीर सिंह तहसील सचिव राजवीर सिंह सुरजीत यादव पंकज पबनेश यादव रवि पंडित अजय पुरषोत्तम यादव विकास सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे I

Related Articles

Back to top button