
जालंधर. 15 अक्तूबर से शुरू होने जा रहे नवरात्रों को ध्यान में रखते हुए पंजाब पुलिस ने अपनी कमर पूरी तरह से कस ली है और पंजाब पुलिस के महानिदेशक (डी.जी.पी.) गौरव यादव ने सभी पुलिस कमिश्नरों तथा एस.एस.पीज को आज निर्देश भेज कर कहा कि राज्य में सभी मंदिरों के आस-पास नवरात्रों से पूर्व ही कड़े सुरक्षा प्रबंध कर दिए जाएं।
डी.जी.पी. ने अपने निर्देशों में पुलिस अधिकारियों से कहा कि रात के समय लोग मंदिरों में विशेष रूप से भारी गिनती में पहुंचते हैं इसलिए नवरात्रों के 9 दिनों में जहां एक तरफ दिन के समय कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाकर रखी जाए वहीं दूसरी तरफ रात के समय सुरक्षा को और कड़ा किया जाना चाहिए। इसके लिए कुछ जिलों को अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि उन्हें मंदिरों के बाहर तैनात किया जा सके।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601