Madhya Pradesh

कमलनाथ ने BJP पर साधा निशाना कहा- गरीबों के मुंह से निवाला छीनना बड़ा पाप, निर्वाचन आयोग से किया ये आग्रह: MP की सियासत

 भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनाव होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है। वहीं इस बीच मनरेगा मजदूरों का मुद्दा गूंजा है। कांग्रेस ने मामले को उठाया है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। उनका कहना है कि एक तरफ दीपावली जैसा त्योहार आ रहा है और दूसरी तरफ मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है।

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने हाल ही में श्रमिकों के हित में सोशल मीडिया पर ट्वीट कर शिवराज पर तंज कसा है। जिसमे उन्होंने लिखा कि मध्य प्रदेश में करीब 10 हफ्ते से मनरेगा में काम करने वाले श्रमिकों को उनकी मजदूरी नहीं मिली है। त्योहार के मौसम में मजदूरों के साथ इस तरह का व्यवहार अमानवीय है।

श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान करने की कही बात

इसके साथ ही कमलनाथ ने आगे लिखा कि मैं शिवराज जी से जानना चाहता हूं कि उनकी सरकार लगातार कर्ज लेती रही है और आचार संहिता के दौरान भी कर्ज लेने की तैयारी चल रही है। जब लाखों मनरेगा श्रमिकों को उनकी मजदूरी नहीं दी जा सकती, तो आखिर यह कर्ज किस चीज के लिए लिया जा रहा है। शिवराज जी गरीबों के मुंह से निवाला छीनने से बड़ा पाप और कुछ नहीं है। मैं माननीय निर्वाचन आयोग से भी आग्रह करता हूं कि आचार संहिता के बावजूद श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान किया जाए, यह उनका अधिकार है।

Related Articles

Back to top button
Event Services