EntertainmentUttar Pradesh

बरेली के पांच इनर व्हील क्लबो की संयुक्त परियोजना I

Joint project of five Inner Wheel Clubs of Bareilly.

बरेली : डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन नीलू सिंह ठाकरे के द्वारा बरेली के पांच इनर व्हील क्लब बरेली साउथ, नॉर्थ, सेंट्रल, ब्लॉसम तथा दिव्य शक्ति के द्वारा महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत परियोजना का शुभारंभ किया गया।
इनर व्हील क्लब बरेली साउथ ने एक कौशल विकास केंद्र शुरू किया है इस केंद्र में वांछित महिलाएं तथा लड़कियां 6 महीने में महिलाओं के वस्त्र सिलना सीखेंगी ।ताकि वे महिलाओं के वस्त्र सिल सके और कमाई कर सके ।सिलाई के साथ मेहंदी, ब्यूटीशियन, हैंडीक्राफ्ट इत्यादि भी सिखाने के लिए सुविधा प्रदान की जाएगी। महिलाओं तथा लड़कियों को सिखाने के लिए कुशल शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

इस परियोजना में शिक्षको की फीस पांचों इनर व्हील क्लबो के द्वारा दी जाएगी ।
सिलाई के लिए कपड़ा, नमूना फाइल, सिलाई अभ्यास के लिए सिलाई मशीन इनर व्हील साउथ की सदस्य जेडपीसी सीमा अग्रवाल के द्वारा प्रदान की जाएगी ।
यह परियोजना गरीबी रेखा से नीचे निवास करने वाली महिलाओं के लिए एक बहुत ही बढ़िया साबित होगी जिसके साथ वह कार्य को सीखे और धन भी अर्जित कर सके ।
इस परियोजना का उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन नीलू सिंह ठाकरे के द्वारा किया गया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरार नीलू मिश्रा ,पीडीसी पीएटी डॉक्टर कंवल मेहरा ,पीडीसी रेनू अग्र

Related Articles

Back to top button