Politics

जेजेपी ने अपने दो विधायकों पर जल्द कार्रवाई करने के लिए विधानसभा स्पीकर से की मुलाकात

JJP meets Assembly Speaker to take immediate action against its two MLAs

जननायक जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त दो जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग और रामनिवास सुरजाखेड़ा के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता से मुलाकात की है। शुक्रवार को विधानसभा सभा स्पीकर से मिलने के उपरांत पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि जेजेपी द्वारा विधानसभा अध्यक्ष के सामने दो जेजेपी विधायकों की सदस्यता रद्द करने के लिए याचिका लगाई गई थी, उस पर स्पीकर से चर्चा हुई है।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विधानसभा की ओर से चार सप्ताह का नोटिस दोनों विधायकों को भेजा गया है, विधायकों के जवाब आने पर आगामी कार्रवाई होगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विधानसभा द्वारा दोनों विधायकों को नोटिस भेजने में देरी हुई है। साथ ही जेजेपी ने इनेलो विधायक द्वारा हिसार एयरपोर्ट जमीन खरीद के संबंध में लगाए झूठे आरोप के खिलाफ लगाए प्रिविलेज मोशन के विषय पर भी जल्द सुनवाई करने की अपील स्पीकर से की है। इस अवसर पर जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा, जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला, विधायक अमरजीत ढांडा, प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह आदि भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button